CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कब होगी शॉ की वापसी? पोंटिंग ने दिया जवाब

Prithvi Shaw return: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने रविवार को विशाखापट्टनम में सीएसके के खिलाफ आगामी मैच के लिए पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतारने की संभावना पर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने ये भी बताया है कि शॉ को पहले दो मैच में प्लेइंग 11 से क्यों बाहर रखा गया था।

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर
  • पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी
  • रिकी पोंटिंग ने बताई दो मैचों से बाहर रखने की वजह
Prithvi Shaw return: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। विशाखापट्टनम स्थित स्टेडियम में रविवार को होने वाले मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इसी कड़ी में हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी ये संकेत दिए हैं कि शॉ को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।
शॉ अभी तक दिल्ली के लिए आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं,क्योंकि फ्रेंचाइजी ने सीज़न के शुरुआती दो मैचों में डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की शुरुआती जोड़ी को चुना था।सीएसके के साथ डीसी की भिड़ंत से पहले मीडिया से बात करते हुए, पोंटिंग ने शॉ के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के कांबिनेशन ने शुरुआती दो मैचों में शॉ को जगह नहीं दी।

पृथ्वी शॉ ने की है कड़ी मेहनत

सीएसके के खिलाफ मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने कहा कि "हां, वह (शॉ) निश्चित रूप से इसके लिए जोर दे रहा है। उसने पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है। जाहिर है, हमारी टीम पहले गेम में स्पष्ट रूप से (एनरिच) नॉर्टजे के बिना ही तैयार हो गई, जिससे हमें चार विदेशी बल्लेबाजों को खिलाने की अनुमति मिली।तो ऐसा करके, हमने मिशेल मार्श को शीर्ष क्रम में धकेल दिया, जिसने पृथ्वी को टीम से बाहर कर दिया।"

क्या सीएसके के खिलाफ खेलेंगे शॉ?

पोंटिंग ने बताया कि मैच से पहले प्रशिक्षण सत्र में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉ के चयन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'तो, हां, हम ट्रेनिंग सेशन के दौरान पृथ्वी पर बहुत अच्छी नज़र डालेंगे और देखेंगे कि वह नेट्स में कितना अच्छा खेलता है, और अगर वह आज सभी को प्रभावित करता है, तो हम निश्चित रूप से उसके चयन पर विचार करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited