CSK vs DC Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल के 18वें सीजन के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Chennai Super Kings vs Delhi Capitals) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन चेन्नई में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

CSK vs DC Toss Winner

आज का टॉस किसने जीता चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Chennai Super Kings vs Delhi Capitals) से हो रही है। इस महामुकाबले का आयोजन चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (M. Chidambaram Stadium) में किया जा रहा है। इस मैच में जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के पास हैं। इस मैच में टॉस काफी जरूरी होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है और टॉस जीतने वाली टीम ने आखिर क्या फैसला किया है।

CSK vs DC Live: यहां एक क्लिक में देखें चेन्नई-दिल्ली मैच की हर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK vs DC Head to Head)

आईपीएल इतिहास में चेन्नई और दिल्ली की टीमों के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 19 मुकाबले चेन्नई की टीम ने जीते हैं जबकि 11 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किए हैं। वहीं, अगर बात करें आज होने वाले मुकाबले के मैदान की, तो चेन्नई के ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 9 मैच खेले गए हैं जिनमें मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने यहां पर दिल्ली को 7 मैचों में शिकस्त दी है। जबकि दिल्ली की टीम इस ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 2 मैचों में हरा सकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट (CSK vs DC Pitch Report)

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज के आईपीएल 2025 मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium Chennai) में किया जाने वाला है। इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो अब तक यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली हैं। अगर यहां बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की है, तो उसी आक्रामक रवैये से गेंदबाजों ने भी जवाब दिया है। खासतौर पर स्पिनर्स का यहां पर दबदबा रहता आया है जो बीच के ओवरों में मैच पलटने का दम रखते हैं।इस मैदान पर आईपीएल इतिहास में 87 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें 50 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 37 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। टॉस की बात करें तो चेन्नई में टॉस जीतने वाली टीम को 43 बार जीत हासिल हुई है, वहीं टॉस हारने वाली टीम ने 44 मैचों में जीत अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स टॉस का समय (CSK vs DC Toss Time)

चेन्नई सुपर किंग्सबनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर को 3.00 बजे होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स टॉस की जगह (CSK vs DC Toss Venue)

चेन्नई सुपर किंग्सबनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (CSK vs DC Toss Win Today)

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (CSK vs DC IPL 2025 Today Match playing XI)

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11:जेक फ्रेजर-मैगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 टीमें (Chennai Super Kings and Delhi Capitals IPL 2025 Squads)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीमः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष और श्रेयस गोपाल।

दिल्ली कैपिटल्स की टीमः अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, माधव तिवारी और त्रिपुराना विजय।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited