Aaj ka IPL Match kahan hoga, CSK vs GT: आज महामुकाबले में गुजरात से भिड़ेगी धोनी की सेना, जानें कहां होगा आज का मैच

Aaj ka IPL Match kahan hoga, CSK vs GT: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात से होगा। आज का मुकाबला चेन्नई के लिए बड़ा मैच होने वाला है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में मैच जीतना होगा। आपको बताते हैं कि आज का बड़ा मुकाबला कहां होने वाला है।

gujarat titans vs chennai super kings

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज एक और बड़ा मैच
  • चेन्नई की टक्कर होगी गुजरात टाइटंस से
  • दोनों टीमों के लिए मुकाबला बहुत अहम

Aaj ka IPL Match kahan hoga, CSK vs GT: आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि एक बार फिर उनके चहेते खिलाड़ी एमएस धोनी एक्शन में होंगे। फिलहाल सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ चौथे पायदान पर है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे। यही कारण है कि गुजरात के खिलाफ उनका यह मुकाबला करो या मरो वाला है। रुतुराज एंड कंपनी को लगातार दूसरा प्लेऑफ खेलने के लिए गुजरात को हराना ही होगा।

फॉर्म में हैं CSK के बल्लेबाज

सीएस की टीम इस बार बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही है, लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गायकवाड़ अपनी टीम से सर्वाधिक 541 रन बना चुके हैं। वह इस सीजन 60 की औसत से रन बना रहे हैं जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। गायकवाड़ के अलावा जो बल्लेबाज सीएसके के लिए रन बना रहा था पिछले दो मैच से वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के बाद से दुबे का बल्ला शांत रहा है और इस मस्ट विन मैच में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

CSK vs GT का यह मुकाबला कब होगा?

चेन्नई और गुजरात के बीच यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद गुजरात में होगा।

CSK vs GT का यह मुकाबला कहां होगा?

चेन्नई और गुजरात का आज का यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है।

गुजरात टाइटंस का प्लेइंग इलेवन-शुभमन गिल (कप्तान), रिद्दिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवाती, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर

चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईयतन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited