CSK vs GT Highlights: बारिश के कारण नहीं हो पाया आईपीएल फाइनल, रिजर्व डे में हुआ शिफ्ट
IPL 2023 Final, CSK Vs GT Live Score
CSK vs GT Live Score: आईपीएल 2023 फाइनल अपडेट्स में अब मुलाकात होगी कल
रिजर्व डे में शिफ्ट हुआ मुकाबला। अब लाइव अपडेट्स के लिए आपसे मिलेंगे सोमवार को। मैच की टाइमिंग में बदलाव नहीं हुआ है।CSK vs GT Live Score: बारिश के कारण रिजर्व डे में शिफ्ट हुआ आईपीएल फाइनल
The #Final of the #TATAIPL 2023 has been moved to the reserve day on 29th May - 7:30 PM IST at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Physical tickets for today will be valid tomorrow. We request you to keep the tickets safe & intact. #CSKvGT pic.twitter.com/d3DrPVrIVD
CSK vs GT Live Score: बारिश के कारण नहीं शुरू हो सका मुकाबला
बारिश के कारण नहीं फेंका जा सका एक भी गेंद। अब यह फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी कल खेला जाएगा।CSK vs GT Live Score: 11 बजे है आखिरी टाइम
फाइनल मैच के अंपार नितिन मेनन ने कहा कि यदि 11 बजे तक मुकाबला नहीं हुआ शुरू तो रिजर्व डे में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।CSK vs GT Live Score: रिजर्व डे में हो सकता है फाइनल
अब तक बारिश थमी नहीं है और इस बात की संभावना बढ़ गई है कि मैच रिजर्व डे यानी कल शिफ्ट हो सकता है।CSK vs GT Live Score: फाफ डुप्लेसी ने धोनी के रिटारयरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
फाफ डुप्लेसी ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि वह चाहते हैं कि थाला एक और सीजन खेलें। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है।CSK vs GT Live Score: टाइम के अनुसार ओवर में शुरू हो जाएगी कटौती
मैच टाइमिंग के अनुसार ओवर में कटौती-9.45pm - 19 ओवर पर साइड.10.30pm - 15 ओवर पर साइड, 11pm - 12 ओवर पर साइड, 11.30pm - 9 ओवर पर साइडCSK vs GT Live Score: एक बार फिर से बारिश शुरू
एक बार फिर अहमदाबाद में बारिश शुरू, फिर लगाए गए कवर्स। अब मैच शुरू भी हुआ तो ओवर में की जाएगी कटौती।CSK vs GT Live Score: फैंस के लिए खुशखबरी
अहमदाबाद में बारिश थम गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं। 9.35 तक शुरू हुआ मैच तो नहीं कटेंगे ओवर और 20-20 ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा।CSK vs GT Live Score: सीएसके का समर्थन करने पहुंचे हैं रैना
Chinnadha oru Magic before the finals 🫂💛 #WhistlePodu #Yellove 🦁 @ImRaina @imjadeja pic.twitter.com/EJlHfahhGT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2023
CSK vs GT Live Score: कल भी है बारिश की संभावना
आईपीएल 2023 के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था तो है लेकिन कल भी बारिश की संभावना है ऐसे में गुजरात की टीम चैंपियन होगी।CSK vs GT Live Score: अहमदाबाद में इन दो बल्लेबाजों का होगा शो
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल पर होगी फैंस की नजर। गिल 851 रन बना चुके हैं जबकि गायकवाड़ 564 रन बना चुके हैं।CSK vs GT Final Live Score: लीग मैच में चेन्नई के खिलाफ नहीं हारा है गुजरात
चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार गुजरात के खिलाफ प्लेऑफ में जीती थी। इससे पहले सभी लीग मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को हराया था।CSK vs GT Final Live Score: मैच से पहले ज्वाइंट इनोवेशन सेंटर का हुआ उद्दघाटन
The inauguration of the Joint Innovation Centre took place earlier today at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 🏟️👏🏻 #TATAIPL | #Final | #CSKvGT @JayShah | @ShuklaRajiv | @ThakurArunS pic.twitter.com/r6p8B2o7fg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
CSK vs GT Final Live Score: बारिश हुई तो क्या और कैसे निकलेगा परिणाम
𝐉𝐮𝐬𝐭 𝐈𝐧!
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 28, 2023
Tomorrow is a reserve day 🙏🏼
No overs will be lost until 9.35pm ⏳ https://t.co/Eui41V7tyQ
CSK vs GT Final Live Score: रिजर्व डे की है व्यवस्था
9.35 बजे तक मैच शुरू हुआ तो 20-20 ओवर के होंगे मैच। 5-5 ओवर के मैच के लिए आखिरी कट ऑफ टाइम 12.6 बजे है और इसके बाद मैच अगले दिन रिजर्व डे में खेला जाएगा।CSK vs GT Final Live Score: अहमदाबाद में बारिश का हाल, टॉस में देरी
CSK vs GT Final Live Score: अहमदाबाद में तेज बारिश
अहमदाबाद में फिलहाल तेज बारिश हो रही है। इससे पहले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बारिश हुई थी लेकिन बिना किसी कटौती के मैच हुआ था। उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला भी बिना किसी कटौती के शुरू हो।CSK vs GT Final Live Score: हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी
हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 3 में गुजरात जीती है जबकि पहली बार चेन्नई ने प्लेऑफ में हराया था।CSK vs GT Final Live Score: अगर मैच में हो बारिश तो क्या होगा?
बारिश के कारण अगर मैच नहीं हो पाता है तो फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है। अगर कल भी मैच नहीं हो पाता है तो ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी।CSK vs GT Final Live Score: अहमदाबाद में बारिश शुरू
अहमदाबाद में बारिश शुरू, टॉस में हो सकती है देरी। फाइनल के लिए है रिजर्व डे की व्यवस्था है। फिलहाल पिच पर कवर्स है।CSK vs GT Final Live Score: चेन्नई की नजर 5वें खिताब पर
चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच से पहले 4 ट्रॉफी जीत चुके हैं और उनकी नजर 5वें खिताब पर है। यदि वह गुजरात को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो वह मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेंगे।CSK vs GT Final Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस, स्टेडियम पहुंच चुकी है टीम बस
टीम बस स्टेडियम पहुंच चुकी है। मैच का टॉस 7 बजे होगा जबकि पहली गेंद 7.30 बजे होगा।CSK vs GT Final Live Score: विराट की बराबरी कर सकते हैं गिल
विराट कोहली एक सीजन में 4 शतक लगा चुके हैं जो सर्वाधिक है। शुभमन के पास विराट के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। उन्होंने साल 2016 में यह कारनामा किया था।CSK vs GT Final Live Score: डेथ ओवर में पथिराना की शानदार गेंदबाजी
इस सीजन श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथिसा पाथिराना ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने 11 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं।CSK vs GT Final Live Score: शुभमन गिल बन सकते हैं सबसे युवा ऑरेंज कैप विनर
शुभमन गिल फिलहाल 851 रन बना चुके हैं। ऑरेंज कैप उनके पास है और फाइनल के बाद वह यह अवॉर्ड जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे।CSK vs GT Final Live Score: गुजरात टाइटंस की इन खिलाड़ियों पर नजर
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों पर होगी नजर। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर गुजरात का कब्जा।CSK vs GT Final Live Score: गुजरात टाइटंस का लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष
गुजरात टाइटंस का लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के सामने रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। 7 की औसत से 10 विकेट गंवा चुकी है।CSK vs GT Final Live Score: फाइनल से पहले चेन्नई को सचिन की सलाह
फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई सुपर किंग्स को सलाह दी है। सचिन ने चेन्नई को शुभमन गिल, डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या से बचने की सलाह दी है।CSK vs GT Final Live Score: 50 कैमरों की नजर से फैंस देखेंग ब्लॉकबास्टर फाइनल
All the action, drama, emotion which is set to get captured by more than 50 different cameras across the stadium 🎥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Mr. Dev Shriyan, Director - Production and Broadcast breaks down the coverage of the Final Showdown for us👌🏻👌🏻 #TATAIPL | #CSKvGT | #Final pic.twitter.com/pankEr6VHz
CSK vs GT Final Live Score: मैच से पहले सजेगी सितारों की महफिल
मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में कई सितारे परफॉर्म करेंगे। उसके बाद मुकाबला 7.30 बजे शुरू होगा।CSK vs GT Final Live Score: मध्यक्रम में शिवम दुबे बना रहे हैं रन
चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम बल्लेबाज शिवम दुबे अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वह 158.74 की स्ट्राइक रेट से 386 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।CSK vs GT Final Live Score: तैयार है नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
Get 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬 to experience the visual extravaganza! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
DO NOT MISS the IPL MID SHOW in the #TATAIPL 2023 Grand Finale! 🎥 😎 #GTvCSK pic.twitter.com/W5OGC9itQg
CSK vs GT Final Live Score: बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर बारिश हुई तो 5-5 ओवर का मैच खेला जाएगा। यदि बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं की जा सकी तो आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था है। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में भी बारिश के कारण देर से मुकाबला शुरू हुआ था।CSK vs GT Final Live Score: गायकवाड़ और कॉन्वे के सामने मोहम्मद शमी की चुनौती
गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे के सामने मोहम्मद शमी की बड़ी चुनौती होगी। शमी 28 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। 28 में से 17 विकेट उन्होंने पावरप्ले में लिया है। चेन्नई के ओपनर के सामने उनसे बचने की जिम्मेदारी होगी।CSK vs GT Final Live Score: क्या विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल 851 रन बना चुके हैं। एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह विराट कोहली से 122 रन पीछे हैं। गिल पहले ही ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं।CSK vs GT Final Live Score: सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बन जाएंगे धोनी
इस मैच में उतरने के साथ ही एमएस धोनी के आईपीएल में 250 मैच हो जाएंगे और वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं एमएस धोनी।CSK vs GT Final Live Score: गुजरात के खिलाफ खूब चला है गायकवाड़ का बल्ला
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रुतुराज का बल्ला खूब चला है। अब तक खेल गए चार मैच में वह चार अर्धशतक लगा चुके हैं। गायकवाड़ की पारी-- 73(48)- 53(49)- 92(50)- 60(44)CSK vs GT Final Live Score: ये हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11:शुभमन गिल/जोशुआ लिटिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन,हार्दिक पांड्या (कप्तान),विजय शंकर, डेविड मिलर, राशिद खान,राहुल तेवतिया, नूर अहमद,मोहित शर्मा,मोहम्मद शमी।CSK vs GT Final Live Score: ये हो सकती है चेन्नई की प्लेइंड इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11:रुतुराज गायकवाड़,डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे/मतीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर,तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited