CSK vs GT Flashback: चेन्नई को गुजरात के इस बल्लेबाज से रहना होगा सतर्क, खेली थी तूफानी पारी

CSK vs GT Flashback:आईपीएल के 16वें सीजन के क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन पिछले सीजन के लीग मुकाबले को याद करें तो चेन्नई को गुजरात के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।

एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या। (फोटो- IPL/BCCI)

CSK vs GT Flashback: आईपीएल के 16वों सीजन का रोमांच अब और बढ़ने वाला है। मंगलवार से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। 23 मई को चेन्नई के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम पर क्वालीफायर-1 खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीधे का फाइनल टिकट मिल जाएगा। हालांकि, यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों टीमों के ओपनर्स की बात करें तो चेन्नई के रुतुरात गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे तूफानी शुरुआत करते हैं। वहीं, गुजरात के रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल तोबड़तोड़ आगाज करते हैं।

रिद्धिमान पड़ गए थे चेन्नई पर भारी

अब पिछले सीजन के लीग मुकाबले के दूसरे मैच की बात करें तो इस मैच में गुजरात के रिद्धिमान साहा चेन्नई पर अकेले भारी पड़ गए थे। उन्होंने नाबाद पारी खेलकर चेन्नई के खिलाफ गुजरात को 7 विकेट से जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में रिद्धिमान ने 117.54 की स्ट्राइक रेट से 57 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इस मुकाबले में गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। शुभमन 18 रन और हार्दिक 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, चेन्नई के रुतुरात गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 108.16 की स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए थे।

End Of Feed