CSK vs GT Head To Head Today Match: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में कौन किस पर भारी? देखें हर मैच का रिकॉर्ड
Csk vs gt head to head today match time: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इस मैदान पर चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड में गुजरात टाइटंस भी कांटे की टक्कर देती नजर आ रही है।
सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- IPL/BCCI)
यह गेम आईपीएल 2023 फाइनल का रीमैच होगा जहां आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने जीटी से बेहतर प्रदर्शन किया था। दोनों टीमें अपने-अपने सीज़न के शुरुआती मैचों में जीत के दम पर इस प्रतियोगिता में आ रही हैं। जहां चेन्नई ने सीज़न के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (gt) को हराया, वहीं आईपीएल 2022 के विजेताओं ने रविवार (24 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को छह रन से हराया।
सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (CSK vs GT Head to Head)
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक दूसरे के खिलाफ पांच मैच खेले हैं। इसमें से गुजरात ने तीन जीते हैं वहीं चेन्नई केवल 2 मैच जीत पाई है। दोनों पक्षों के बीच पहली भिड़ंत 17 अप्रैल को आईपीएल 2022 सीज़न के दौरान हुई थी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलते हुए गुजरात टाइटंस तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।वे 15 मई को उसी सीज़न में फिर से मिले और टाइटंस ने सीएसके को एक बार फिर सात विकेट से हरा दिया।
सीएसके और जीटी के बीच तीसरा मैच आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच था और तत्कालीन हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने अहमदाबाद में उस प्रतियोगिता को पांच विकेट से जीतकर 3-0 से बढ़त बना ली थी।आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में दोनों टीमों को फिर से एक-दूसरे के सामने ला दिया। सीएसके ने क्वालीफायर 1 में जीटी को 15 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई और फिर खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को एक बार और मात दे दी। ऐसे में सीएसके इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की हैट्रिक दर्ज करने उतरेगी।
IPL 2024: CSK vs GT मैच से पहले जानें हेड टू हेड आंकड़े:
CSK vs GT Head-to-Head record | GT(गुजरात टाइटंस ) | CSK(सीएसके) |
कुल मैच | 5 | 5 |
जीत | 3 | 2 |
हार | 2 | 3 |
कोई परिणाम नहीं | 0 | 0 |
चेन्नई और गुजरात आज का मैच कौन जीतेगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 7वें मैच में दो चैंपियन टीमों की भिड़ंत हो रही है ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटंस के बीच मैच काफी रोमांचक हो सकता है। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम.चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को घरेलु बढ़त मिल सकती है और वे गुजरात पर हावी हो सकते हैं। गुजरात टाइटंस का इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। टीम पिछले साल यहां क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़े अंतर से हार गई थी। ऐसे में गुजरात टाइटंस को ये मैच जीतने के लिए अपना बेस्ट फॉर्म दिखाना होगा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की संभावना ज्यादा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited