CSK vs GT: आज इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, जब टकराएंगे पिछली बार के फाइनलिस्ट

IPL 2024, CSK vs GT, Five Players To Watch Out For Today: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस बड़े मुकाबले के और भी मायने हैं, ये दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट हैं। आपको बताते हैं कि आज किन 5 खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

IPL 2024, CSK vs GT 5 Players To Watch Out For.

चेन्नई-गुजरात मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 - सातवां मैच आज
  • पिछली बार की फाइनलिस्ट टीमें आमने-सामने
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटन्स से होगी

Aaj ka IPL Match, GT vs CSK, 5 Players to watch out for: आईपीएल 2024 में आज सीजन का छठा मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस। पिछली बार चेन्नई ने गुजरात को शिकस्त देकर अपना पांचवां खिताब जीता और वो भी गुजरात के घर (अहमदाबाद) में। अब इस बार गुजरात आज के मैच में चेन्नई को उसके घर में हराकर बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

IPL 2024, CSK vs GT Pitch Report, Weather: आज के मैच की पिच रिपोर्ट यहां क्लिक करके जानिए

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों के कप्तान इस सीजन में बदल चुके हैं। चेन्नई की कमान अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नहीं बल्कि युवा रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में है। जबकि गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब मुंबई इंडियंस लौट चुके हैं और उनकी जगह युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया है। आज दो युवा कप्तानों की टक्कर होगी। आइए जानते हैं कि आज के महामुकाबले में किन 5 खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni, CSK)

बेशक बल्लेबाजी में वो अब पहले जैसा धमाल नहीं मचा पाते हैं या कई मौकों पर उनका नंबर ही नहीं आता, बेशक अब वो कप्तान भी नहीं रहे हैं। लेकिन विकेट के पीछे वो एक ऐसे कीपर हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखता है। वैसे भी मैदान में उनकी मौजूदगी भर ही विरोधी टीम में खौफ पैदा करने और दर्शकों की हसरत पूरी करने के लिए काफी होती है।

CSK vs GT Head to Head: आज कैसी होगी दोनों टीमों की टक्कर, क्या कहते हैं पुराने आंकड़े, यहां जानिए

2. शुभमन गिल (Shubman Gill, GT)

गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल ने सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियं के खिलाफ 31 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। वो एक युवा कप्तान हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी का बैलेंस कैसे बनाते हैं। आज चेन्नई के मैदान पर उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

3. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad, CSK)

सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग् के नए कप्तान के रूप में रुतुराज ओपनिंग करते हुए सिर्फ 15 रन ही बना सके थे, लेकिन उनकी टीम जीती और उनके कप्तानी करियर का सफर जीत के साथ शुरू हुआ। आज रुतुराज अपनी टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स का हर फैन अपने नए कप्तान से बड़ा धमाल देखने को उत्सुक रहेगा।

4. राशिद खान (Rashid Khan, GT)

गुजरात टाइटंस के मुख्य स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान अगर फिट रहे और इस मैच में खेले तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन सकते हैं। मुकाबला चेन्नई में होना है जहां मध्य ओवरों में पिच स्पिनर्स को खूब मदद देती है और जादुई गेंदबाजी में माहिर राशिद खान कुछ बड़ा कर सकते हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनको एक भी विकेट नहीं मिला था।

5. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja, CSK)

रविंद्र जडेजा हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, या फिर फील्डिंग, हर क्षेत्र में उनका योगदान देखने लायक होता है। पिछले साल फाइनल की अंतिम गेंद पर जडेजा ने ही गुजरात के मुंह से जीत और खिताब छीना था।

आज का X-फैक्टर प्लेयर

अगर उस एक खिलाड़ी की बात करें जो आज के मैच में एक्स-फैक्टर या छुपा रूस्तम साबित हो सकता है, वो हैं चेन्नई सुपर किंग्स के न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र। पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 37 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। वहीं, टूर्नामेंट में अभी उनकी फिरकी (Spin Bowling) का जादू देखना बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited