CSK vs GT: आज इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, जब टकराएंगे पिछली बार के फाइनलिस्ट

IPL 2024, CSK vs GT, Five Players To Watch Out For Today: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस बड़े मुकाबले के और भी मायने हैं, ये दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट हैं। आपको बताते हैं कि आज किन 5 खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

चेन्नई-गुजरात मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 - सातवां मैच आज
  • पिछली बार की फाइनलिस्ट टीमें आमने-सामने
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटन्स से होगी

Aaj ka IPL Match, GT vs CSK, 5 Players to watch out for: आईपीएल 2024 में आज सीजन का छठा मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस। पिछली बार चेन्नई ने गुजरात को शिकस्त देकर अपना पांचवां खिताब जीता और वो भी गुजरात के घर (अहमदाबाद) में। अब इस बार गुजरात आज के मैच में चेन्नई को उसके घर में हराकर बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों के कप्तान इस सीजन में बदल चुके हैं। चेन्नई की कमान अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नहीं बल्कि युवा रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में है। जबकि गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब मुंबई इंडियंस लौट चुके हैं और उनकी जगह युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया है। आज दो युवा कप्तानों की टक्कर होगी। आइए जानते हैं कि आज के महामुकाबले में किन 5 खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी रहेंगी।

CSK vs GT, Top Five Today

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni, CSK)

बेशक बल्लेबाजी में वो अब पहले जैसा धमाल नहीं मचा पाते हैं या कई मौकों पर उनका नंबर ही नहीं आता, बेशक अब वो कप्तान भी नहीं रहे हैं। लेकिन विकेट के पीछे वो एक ऐसे कीपर हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखता है। वैसे भी मैदान में उनकी मौजूदगी भर ही विरोधी टीम में खौफ पैदा करने और दर्शकों की हसरत पूरी करने के लिए काफी होती है।

End Of Feed