गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से

गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला गुजरात के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी।

गुजरात बनाम चेन्नई मुकाबला, आज का टॉस कौन जीता (साभार-IPL)

आईपीएल में आज गुजरात और चेन्नई का मुकाबला होना है। यह मुकाबला वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन उतना खास नहीं रहा। गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस बार बल्लेबाजी रही है।
रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। गेंदबाजी में भी टीम मुस्तफिजुर रहमान और मथिसा पथिराना के बिना कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में तुषार देशपांडे को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब को हराकर यहां पहुंची है जबकि गुजरात लगातार तीन मुकाबला हार कर यहां पहुंची है। पिछले मुकाबले में उसे आरसीबी ने 4 विकेट से पटखनी दी थी।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स टॉस का समय (CSK vs GT Toss Time)

शाम को 7 बजे

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स टॉस की जगह (CSK vs GT Toss Venue)

आज के मैच का टॉस नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
End Of Feed