चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी IPL 2024 के 7वें मुकाबले में मात, जानिए कैसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2024 के 7 मैच हो चुके हैं। इस सीजन जो ट्रेंड पहले मैच में शुरू हुआ है वह 7 मैच तक जारी है। इस बार अब तक खेले गए सभी मुकाबले घरेलू टीम ने जीते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)
चेपॉक में खेले गए आईपीएल के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से पटखनी दी। चेपॉक में सीएसके की इस सीजन यह लगातार दूसरी जीत है। गुजरात के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य था, लेकिन चेन्नई की तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने शिवम दुबे के 51 और रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ की 46-46 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।
गुजरात बनाम चेन्नई मैच का हाईलाइट्स (GT vs CSK Highlights)
गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस
चेपॉक के मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गिल का यह फैसला इसलिए था क्योंकि आईपीएल इतिहास में गुजरात ने 14 में से 10 मुकाबला चेज करते हुए जीता है।
रचिन की विस्फोटक बल्लेबाजी
रचिन ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 32 गेंद में 61 रन की विस्फोटक साझेदारी की और चेन्नई को शानदार शुरुआत दी। रचिन ने 20 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। रचिन ने पहले मैच में 15 गेंद में 37 रन की तेज-तर्रार पारी खेली।
चेपॉक में गायकवाड़ का शो
रचिन के अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने रचिन के आउट होने के बाद 36 गेंद में 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाए।
दुबे ने जड़ा सीएसके का पहला फिफ्टी
शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 22 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह अगली ही गेंद पर राशिद खान का शिकार बने। उनका कैच विजय शंकर ने ने लिया। दुबे ने मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
चेन्नई ने बनाए 6 विकेट पर 206 रन
चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए और गुजरात के सामन 207 रन का लक्ष्य रखा। सीएसके की ओर से सर्वाधिक 51 रन शिवम दुबे ने बनाए। दुबे के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने 46-46 रन की पारी खेली। इसके अलावा समीर रिजवी ने 6 गेंद में 14 और डेरेल मिचेल ने 20 गेंद में 24 रन की पारी खेली।
गुजरात की खराब शुरुआत
207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 28 रन के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा जब गिल चाहर की गेंद पर 5 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के स्कोर में 6 रन ही जुड़ा था कि चाहर ने रिद्दिमान साहा को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। साहा 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।
मिलर और साई सुदर्शन ने कराई वापसी
शुरुआती 3 विकेट खोने के बाद डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की और कुछ हद तक गुजरात की वापसी कराई, लेकिन तुषार देशपांडे की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने मिलर का अद्भुत कैच पकड़ा और 21 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।
33 रन पर गिरे 4 विकेट
मिलर के विकेट के बाद गुजरात ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए जिसका नतीजा रहा कि टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।
सीएसके के तेज गेंदबाजों का जलवा
सीएसके के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 7 विकेट चटकाए। दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि मथिसा पथिराना और डेरेल मिचेल ने 1-1 विकेट लिया।
रुतुराज ने की धोनी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरीचेन्नई के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह बतौर कप्तान सीएसके के लिए शुरुआती दो मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले एमएस धोनी ने साल 2008 में बतौर कप्तान चेन्नई के लिए शुरुआती चार मैच जीते थे। रुतुराज गायकवाड़ के पास इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited