चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी IPL 2024 के 7वें मुकाबले में मात, जानिए कैसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2024 के 7 मैच हो चुके हैं। इस सीजन जो ट्रेंड पहले मैच में शुरू हुआ है वह 7 मैच तक जारी है। इस बार अब तक खेले गए सभी मुकाबले घरेलू टीम ने जीते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (साभार-IPL)

चेपॉक में खेले गए आईपीएल के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से पटखनी दी। चेपॉक में सीएसके की इस सीजन यह लगातार दूसरी जीत है। गुजरात के सामने जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य था, लेकिन चेन्नई की तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने शिवम दुबे के 51 और रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ की 46-46 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।

गुजरात बनाम चेन्नई मैच का हाईलाइट्स (GT vs CSK Highlights)

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

चेपॉक के मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गिल का यह फैसला इसलिए था क्योंकि आईपीएल इतिहास में गुजरात ने 14 में से 10 मुकाबला चेज करते हुए जीता है।

रचिन की विस्फोटक बल्लेबाजी

रचिन ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 32 गेंद में 61 रन की विस्फोटक साझेदारी की और चेन्नई को शानदार शुरुआत दी। रचिन ने 20 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। रचिन ने पहले मैच में 15 गेंद में 37 रन की तेज-तर्रार पारी खेली।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed