CSK vs KKR Playing 11 : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आज के मैच की प्‍लेइंग 11

IPL 2024, CSK vs KKR Team Playing 11 Today Match: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 22वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी है.

सीएसके बनाम केकेआर प्लेइंग 11 (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला
  • मुस्ताफिजुर रहमान की हो सकती है वापसी
  • बिना बदलाव के उतर सकती है केकेआर

Today Match CSK vs KKR Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होने वाली है। मैच का आयोजन चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बदलाव देखे जा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को दो में जीत मिली है वहीं दो मैचों में धोनी जैसे सितारों की टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। सीएसके ने अपने शुरुआती दो मैचों में आरसीबी और गुजरात टाइटंस को हराया था। हालांकि बाद में उसे सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स से हार झेलनी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर केकेआर की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। ऐसे में ये मुकाबला कांटे का होने वाला है आइए जानते हैं कि प्लेइंग 11 कैसी रह सकती है।

मुस्ताफिजुर की हो सकती है वापसी, सीएसके में बदलाव संभव

सीएसके के लीडिंग विकेटटेकर मुस्ताफिजुर रहमान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच को मिस कर दिया था। वे पासपोर्ट से जुड़े काम के लिए बांग्लादेश लौट गए थे। हालांकि उनकी केकेआर के खिलाफ मैच में वापसी हो सकती है। अगर वे आते हैं तो चेन्नई का बॉलिंग अटैक मजबूत हो जाएगा। इसके अलावा टीम समीर रिजवी को भी एक बार फिर से प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है। वे मोईन अली की जगह शामिल हो सकते हैं। पिछले मैच में पथिराना भी चोट के चलते नहीं खेले थे। उन्हें मैच से पहले प्रेक्टिस करते देखा गया है और अगर वे वापस आ जाते हैं तो ये टीम के लिए बेहद अच्छी खबर होगी।

End Of Feed