CSK vs KKR Pitch Report: चेन्नई और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025, CSK vs KKR Pitch Report In Hindi Today Match: आज (11 April 2025) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के रूप में वापसी होगी। चेन्नई ने इससे पहले सीजन में अपने पिछले चार मुकाबले लगातार गंवाए हैं और अब तक सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं, कोलकाता ने पांच में से दो मैच जीते हैं और 3 मुकाबले गंवाए हैं। यहां हम जानेंगे चेन्नई-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट और क्या कहते हैं इस ग्राउंड के आंकड़े।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 का आज 25वां मैच होगा
- चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने
- चेन्नई-कोलकाता मैच का आयोजन चेन्नई में होने वाला है
CSK vs KKR Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) की टीमें जिनका इतिहास टूर्नामेंट में काफी पुराना रहा है। ये मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 मैचों में 1 मैच जीता है और 4 मैच लगातार गंवाए हैं। उन्हें पिछले चार मुकाबलों में बेंगलुरू, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब ने शिकस्त दी है। उन्हें एकमात्र जीत पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी। वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार एक मैच हारा और उसका अगला मैच गंवाया है। इस तरह से उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते और 3 मैच गंवाए हैं। उनको राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली है। जबकि आरसीबी, मुंबई और लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर होने के कारण टूर्नामेंट चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एम एस धोनी (MS Dhoni) करेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में होगी।
टूर्नामेंट की ताजा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंक और -0.889 के नेट रन रेट के साथ नौवें स्थान पर है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 अंक और -0.056 के नेट रन रेट के साथ छठे पायादन पर है। आज चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े कैसे रहे हैं। दोनों टीमों अब तक आईपीएल इतिहास में 29 बार आमने-सामने आई हैं। इन मैचों में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने 19 बार केकेआर को शिकस्त दी है। जबकि 10 मैचों में कोलकाता को चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है। आज होने वाला मैच चेन्नई के मैदान पर होना है जो सीएसके का होम ग्राउंड है। यहां पर चेन्नई और कोलकाता के बीच आज तक 11 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें 8 मैच चेन्नई ने जीते हैं और 3 मुकाबलों में कोलकाता को जीत मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs KKR Pitch Report)
आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मेहमान कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला बड़ा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) पर खेला जाना है। इस ग्राउंड पर इस सीजन में खेले गए मैचों में बल्लेबाजों ने रनों की बारिश तो की है लेकिन गेंदबाजों ने भी उनको कम परेशान नहीं किया है, खासतौर पर स्पिनर्स ने। दिलचस्प बात ये है कि यहां इस साल खेले गए तीन आईपीएल मुकाबलों में दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक जीत सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली है। इससे ये साफ होता है कि पिछले दो मुकाबलों में यहां गेंदबाजों ने विरोधी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। हालांकि इन 3 मैचों की 6 पारियों में एक बार भी कोई टीम ऑल-आउट नहीं हुई है। इन तीनों मैचों में सर्वाधिक स्कोर (196 रन) बेंगलुरू ने चेन्नई के खिलाफ बनाया था। वहीं, आईपीएल इतिहास में इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा आईपीएल टीम स्कोर (246/5) मेजबान सीएसके ने बनाया था। जबकि सबसे कम स्कोर (70 रन) आरसीबी के नाम दर्ज है। .यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 165 रन है। आईपीएल में अब तक इस ग्राउंड पर 88 मुकाबले हुए हैं जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम का ही दबदबा रहा है जिन्होंने 51 बार जीत दर्ज की है। जबकि सिर्फ 37 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीतने में सफलता मिली।
एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों के स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards At Chennai)
मुकाबले की तारीख | दोनों टीमें | मैच का स्कोरकार्ड | नतीजा |
24 मई 2024 | हैदराबाद-राजस्थान | हैदराबाद- 175/9, राजस्थान- 139/7 | हैदराबाद 36 रन से जीता |
26 मई 2024 | कोलकाता-हैदराबाद | हैदराबाद- 113 ऑल-आउट, कोलकाता- 114/2 (10.3 ओवर) | कोलकाता 8 विकेट से जीता |
23 मार्च 2025 | मुंबई-चेन्नई | मुंबई- 155/9, चेन्नई- 158/6 (19.1 ओवर) | चेन्नई 4 विकेट से जीता |
28 मार्च 2025 | चेन्नई-बेंगलुरू | बेंगलुरू- 196/7, चेन्नई- 146/8 | बेंगलुरू 50 रन से जीता |
5 अप्रैल 2025 | चेन्नई-दिल्ली | दिल्ली- 183/6, चेन्नई- 158/5 | दिल्ली 25 रन से जीता |
मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और मेहमान कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेले जाने आईपीएल 2025 के मुकाबले में फैंस की नजरें कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उनके पुराने कप्तान धोनी की वापसी के बाद उन पर निगाहें तो रहेंगी ही, उसके अलावा सर्वाधिक विकेट लेने वाले नूर अहमद (Noor Ahmad), शिवम दुबे (Shivam Dube), डेवोन कॉनवे (Devon Conway), रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और पेसर खलील अहमद (Khaleel Ahmed) पर सबकी नजरें होंगी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), रिंकू सिंह (Rinku Singh), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana), अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) और ऑलराउंडर सुनील नरायन (Sunil Narine) से उम्मीदें होंगी। इनके अलावा भी दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं जो आज के मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 टीमें (CSK and KKR IPL 2025 Squads)
चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 टीमः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा और गुरजनप्रीत सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 टीमः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरायनन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मोइन अली, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया और अनुकूल रॉय।
आज चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम (Chennai Weather Forecast Today)
आज इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला मैच चेन्नई में आयोजित होगा। चेन्नई के मौसम की बात करें तो आज यहां थोड़ी बारिश की संभावना है और बादल भी छाए रहेंगे, हालांकि मैच पर खराब मौसम का ज्यादा प्रभाव पड़ने के आसार नहीं हैं। उमस यहां बहुत रहने वाली है। अगर तापमान की बात करें तो चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। मौसम को देखते हुए बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क

दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी के हाथ आई कमान

रवि शास्त्री की दो टूक, अगर मैं टीम इंडिया का कोच होता तो ऐसा नहीं होने देता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited