CSK vs LSG Preview: लखनऊ से बदला लेने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए इस मैच की जरूरी व दिलचस्प बातें

CSK vs LSG Match Preview: चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी कुछ ही दिन पहले अपने पिछले मैच में लखनऊ के मैदान पर मेजबान लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हार झेली थी। अब उनका अगला मैच मंगलवार को फिर से लखनऊ की टीम से ही है जहां वे बदले के इरादे से उतरेंगे। इस बार मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के घर में है। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी खास बातें।

चेन्नई बनाम लखनऊ मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का एक और रोमांचक मैच
  • चेन्नई और लखनऊ के बीच एक बार फिर टक्कर
  • कुछ ही दिन पहले लखनऊ ने चेन्नई को दी थी शिकस्त

IPL 2024, CSK vs LSG Preview: गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर मंगलवार को लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का भी होगा। पिछली बार दोनों टीमों का सामना पिछले सप्ताह लखनऊ में हुआ था । केएल राहुल और क्विंटोन डिकॉक ने पहले विकेट के लिये रिकॉर्ड साझेदारी की थी जिसके दम पर लखनऊ ने जीत दर्ज की । दोनों टीमों के सात मैचों में आठ अंक हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला रहा है चेपॉक और अब उसे यहां लगातार तीन मैच खेलने हैं । दूसरे मैदान पर हारने के बाद अब उनकी नजरें अपने घर पर तीनों मैच जीतकर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने पर लगी होंगी। चेन्नई के लिये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अधिकांश रन बनाये हैं । लखनऊ के खिलाफ उनके नाकाम रहने से चेन्नई को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी और बीच के ओवरों में टीम जूझती नजर आई।

बदला लेने के लिए CSK को क्या सुधार करना होगा?

सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र का फॉर्म चिंता का विषय है । चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को पारी का आगाज करने भेजा जिसकी वजह से गायकवाड़ तीसरे नंबर पर उतरे । सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन अर्धशतक जमाने के बाद गायकवाड़ के सामने यह दुविधा होगी कि वह तीसरे नंबर पर खेलें या फिर से पारी का आगाज करें।

End Of Feed