IPL 2024: चेन्नई और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज बड़ा मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से। इस मैच से पहले एम एस धोनी को लेकर लखनऊ में चारों तरफ उन्हीं के नाम की चर्चा है। यहां जानेंगे कि आज चेन्नई-लखनऊ महामुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी होगी, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े औऱ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों की भिड़ंत का इतिहास कैसा रहा है।

IPL 2024: चेन्नई और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा एक और महामुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से होगी
  • मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है

IPL 2024: लीग टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईपीएल 2024 में आज महामुकाबला होगा। आमने-सामने होंगी सबसे लोकप्रिय आईपीएल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)। यूपी की राजधानी एम एस धोनी (MS Dhoni) की शहर में उपस्थिति से माही-माही नाम से गूंजने लगी है, ऐसे में ये मेजबान लखनऊ की टीम पर दबाव बनाने का काम भी जरूर करेगा। मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में होने वाला है।

आज इंडियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में चेन्नई और लखनऊ की टीमों की भिड़ंत से पहले जान लेते हैं कि टूर्नामेंट के इतिहास में इनका रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीन मैचों में 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीता है, जबकि एक मैच लखनऊ ने जीता है, वहीं एक मुकाबला खराब मौसम के कारण बेनतीजा रहा था। आज जब चेन्नई-लखनऊ की टीमें आमने-सामने होंगी दोनों टीमों के कुछ बड़े सितारों पर फैंस की नजरें रहूंगा। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो जहां भी जा रहे हैं उनका जोरदार स्वागत हो रहा है और उनका बल्ला भी गरजने लगा है। इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube), मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स की तो कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ-साथ टीम में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), यश ठाकुर (Yash Thakur), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) पर फैंस की नजरें रहेंगी।

चेन्नई-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल टी20 टूर्नामेंट के 17वें सीजन में आज का मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां की पिच पर जितना जलवा बल्लेबाजों का दिखेगा, उतना ही करारा प्रहार गेंदबाज भी करेंगे। इस बार लखनऊ की पिच दोनों विभाग के खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाती दिख रही है। अब तक मौजूदा सीजन में इस स्टेडियम में खेले गए 3 मुकाबलों में एक बार बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है, जबकि दूसरी बार तेज गेंदबाज हीरो बना और तीसरे मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने सुर्खियां बटोरीं। जो ये साफ करता है कि इस पिच पर सबके लिए सब कुछ है। आपको यहां बल्लेबाजों के आक्रमण के साथ गेंदबाजों का भी करारा जवाब देखने को मिलेगा।

इस मैदान पर चेन्नई और लखनऊ के आंकड़े

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। ये मैच पिछले आईपीएल सीजन में आयोजित हुआ था जिसमें लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद बारिश ने पूरा मजा खराब कर दिया और बाद में मैच को रद्द करना पड़ा था। उस दिन जितनी भी गेंदबाजी हुई थी उसमें चेन्नई की तरफ से स्पिनर मोइन अली, पेसर महीश ठीक्षणा और मथीषा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए थे, जबकि एक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया था। लखनऊ के बल्लेबाजों में आयुष बडोनी ने 33 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया था और मौजूदा आईपीएल सीजन में भी वो लय में नजर आ रहे हैं और एक मैच में अरशद खान के साथ आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी को भी अंजाम दे चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited