CSK के खिलाफ लखनऊ मैच
लखनऊ के काना स्टेडियम में मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान टीम चेन्न्ई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई और केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम उतरी।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का आमना-सामना हुआ। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ का घर में पलड़ा भारी है। लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन में 3 मैच खेली है। इसमें टीम को शुरुआती दो मैचों जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में लखनऊ में पहला मुकाबला खेलने उतरी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 मैचों में से 4 मुकाबले में जीत और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 6 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 6 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 (Chennai Super Kings Playing-11)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड (Lucknow Super Giants Squads)
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान।
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड (Chennai Super Kings Squads)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited