CSK के खिलाफ लखनऊ मैच

लखनऊ के काना स्टेडियम में मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और मेहमान टीम चेन्न्ई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई और केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम उतरी।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का आमना-सामना हुआ। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ का घर में पलड़ा भारी है। लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन में 3 मैच खेली है। इसमें टीम को शुरुआती दो मैचों जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में लखनऊ में पहला मुकाबला खेलने उतरी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 मैचों में से 4 मुकाबले में जीत और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 6 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 6 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 (Chennai Super Kings Playing-11)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

End Of Feed