CSK vs MI Flashback: 30 ओवर में खत्म हो गया था मैच, 100 रन भी नहीं बना पाई थी चेन्नई सुपर किंग्स
CSK vs MI Flashback: आईपीएल के 49वें मैच में इस लीग की दो सबसे सफल टीम एक दूसरे के आममे-सामने होगी। जब दो बड़ी टीम खेलती है तो फैंस के लिए यह मौका किसी उत्सव से कम नहीं होता है। एक बार फिर दोनों टीम के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस
यही कारण है कि जब भी दोनों टीम आपस में भिड़ती है तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर होता है। चेन्नई के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि उसे आखिरी जीत कोलकाता के खिलाफ मिली थी। उसके बाद उसे पंजाब और राजस्थान के खिलाफ हार मिली तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
वहीं मुंबई की टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते हैं और वो भी 200 से ज्यादा के स्कोर को चेज करते हुए। तिलक वर्मा, टिम डेविड, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव गजब के फ़ॉर्म में हैं। रोहित शर्मा की कंसिसटेंसी जरूर टीम के लिए चिंता की बात है। पिछले सीजन में जब दोनों टीम भिड़ी थी तो मुंबई इंडियंस ने एक तरफा तरीके से 5 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
100 रन भी नहीं बना पाई थी चेन्नई
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 16 ओवर में केवल 97 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई थी। मुंबई की तरफ से डेनियल सैम्स ने 3, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट चटकाए थे। चेन्नई की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंद पर सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली थी।
5 विकेट से जीती थी मुंबई इंडियंस
98 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल 6 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा, लेकिन तिलक वर्मा के 34 और टिम डेविड के नाबाद 16 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने 14.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इस सीजन परिस्थिति अलग है और मुंबई की टीम पिछले दो मैच से शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है, लेकिन चेन्नई को उसके घर में हराना रोहित की टीम के लिए आसान नहीं होगा और यदि वह ऐसा करना चाहती है तो उसे अपना बेस्ट देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited