CSK vs MI Highlights, IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनाई जगह
CSK vs MI Highlights, IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनाई जगह
IPL 2023 CSK vs MI Highlights: आईपीएल के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नइ के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 44 रन की पारी डेवॉन कॉ़नवे ने खेली। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने नेहल वढेरा की 64 सूर्यकुमार यादव की 26 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। चेन्नई की तरफ से मथिसा पाथिराना ने 3, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नई को 13 साल बाद मुंबई के खिलाफ चेपॉक में यह जीत हासिल हुई है। आखिरी बार 2010 में चेन्नई ने मुंबई को इस मैदान पर हराया था।
CSK vs MI Live Cricket Score: चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया
चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई के सामने 140 रन का लक्ष्य था जो उसने 4 विकेट के नुकसान पर 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।CSK vs MI Live Cricket Score: जीत से 10 रन दूर चेन्नई
चेन्नई ने 16.2 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं और वह अब जीत से केवल 10 रन की दूरी पर खड़ी है।CSK vs MI Live Cricket Score: दुबे ने लगाई डेब्यूटांस राघव की क्लास
शिवम दुबे ने डेब्यूटांट राघव गोयल के एक ओवर में 2 छक्कों सहित 14 रन बटोरे। चेन्नई जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है। 14 ओवर बाद चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं और वह अब जीत से 21 रन दूर है।CSK vs MI Live Cricket Score: ट्रिस्टन स्टब्स का सफल ओवर
मुंबई की तरफ से 13वां ओवर ट्रिस्टन स्टब्स ने डाला। इस ओवर में उन्होंने टीम के लिए एक सफलता अर्जित की और अंबाती रायडु को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 13 ओवर के बाद चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर105 रन बना लिए हैं और अब वह जीत से केवल 35 रन दूर है।CSK vs MI Live Cricket Score: 11 ओवर बाद चेन्नई का स्कोर 88/2
चेन्नई ने 11 ओवर के बाद 88 रन बना लिए हैं। अब चेन्नई को 52 गेंद पर 52 रन की दरकार है। अंबाजी रायडु और डेवॉन कॉनवे बल्लेबाजी कर रहे हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: नाटकीय रहा चेन्नई का 9वां ओवर
9वां ओवर चेन्नई के लिए नाटकीय भरा रहा। इस ओवर में छक्के भी लगे और और रहाणे का विकेट भी गंवाया। 9 ओवर बाद चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। रहाणे 17 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए।CSK vs MI Live Cricket Score: 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 73/1
रुतुराज का विकेट गिरने के बाद चेन्नई के रन रेट में कमी आई है। 8 ओवर बाद चेन्नई ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। डेवॉन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: पावरप्ले रहा चेन्नई के नाम, गंवाया रुतुराज का विकेट
140 रन की पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की। पावरप्ले में उसने रुतुराज गायकवाड का विकेट गंवा कर 55 रन बनाए। डेवॉन कॉनवे 18 और अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: 5वें ओवर में चेन्नई को लगा पहला झटका
चेन्नई को 5वें ओवर में पहला झटका लगा है। रुतुराज गायकवाड 16 गेंद पर विस्फोटक 30 रन की पारी खेल कर आउट हुए। उन्हें पियूष चावला ने ईशान किशन के हाथो कैच कराया।CSK vs MI Live Cricket Score: महंगा रहा अरशद खान का ओवर
मुंबई की तरफ से तीसरा ओवर अरशद खान ने डाला। उनका यह ओवर काफी महंगा रहा और इसमें 2 छक्के और 2 चौकों सहित कुल 20 रन बने। 3 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: चेन्नई की अच्छी शुरुआत
140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की है। 2 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैँ। डेवॉन कॉनवे 5 और रुतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की है। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कैमरॉन ग्रीन ने की है।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई ने चेन्नई के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा
मुंबई ने चेन्नई के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई की तरफ ने नेहल वढेरा ने 64 रन की पारी खेली और मथिसा पाथिराना ने 3 विकेट झटके।CSK vs MI Live Cricket Score: 19वें ओवर में बने 10 रन
19वां ओवर तुषार देशपांडे ने डाला। इस ओवर में मुंबई ने 10 रन बनाए लेकिन टिम डेविड का विकेट भी खोया। डेविड शानदार फॉर्म में चल रहे थे।CSK vs MI Live Cricket Score: तुषार देशपांडे ने हासिल किया पर्पल कैप
मुंबई इंडियंस ने छठा विकेट गंवा दिया है। टिम डेविड 2 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने हैं। इसके साथ ही आईपीएल 2023 में 19 विकेट के साथ उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है।CSK vs MI Live Cricket Score: 64 रन बनाकर आउट हुए नेहल वढेरा
मुंबई ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया है। नेहल वढेरा 64 रन बनाकर पाथिराना की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मुंबई ने 123 रन बना लिए हैं जबकि अब भी 2 ओवर का खेल बाकी है।CSK vs MI Live Cricket Score: नेहल वढेरा का अर्धशतक
मुंबई के युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने 46 गेंद पर अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।CSK vs MI Live Cricket Score: 5 ओवर का खेल अब शेष है
15 ओवर के बाद मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। अब बाकी बचे 5 ओवर में मुंबई को तेजी से रन बनाने होंगे। स्टब्स पहली बार इस सीजन में खेल रहे हैं जबकि नेहल वढेरा अर्धशतक के करीब हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: 14 ओवर बाद मुंबई का स्कोर 86 रन
14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। नेहल वढेरा 39 और ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। टिम डेविड का आना अब भी बाकी है।CSK vs MI Live Cricket Score: 12 ओवर के बाद मुंबई 74/4
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद मुंबई के सामने एक अच्छा स्कोर बनाने की चुनौती है। 12 ओवर के बाद मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। नेहल वढेरा और ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाजी कर रहे हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट
मुंबई ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।CSK vs MI Live Cricket Score: चौथे विकेट के लिए सूर्या और नेहल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। 10 ओवर के बाद मुंबई ने 64 रन बना लिए हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 55 रन
8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 20 और नेहल वढ़ेरा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: पावरप्ले चेन्नई के नाम रहा
पावरप्ले में मुंबई ने 34 रन बनाए और 3 विकेट गंवाया। मुंबई ग्रीन, रोहित शर्मा और ईशान किशन का विकेट गंवा चुका है।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई को लगा तीसरा झटका
लगातार दूसरे मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें दीपक चाहर ने रवींद्र जडेजा के हाथो कैच कराया। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में 16वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई को लगा दूसरा झटका, नहीं चले ईशान किशन
मुंबई को तीसरे ही ओवर में दो विकेट गंवाना पड़ा है। ईशान किशन 7 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। मुंबई ने 13 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया है।CSK vs MI Live Cricket Score: दूसरे ही ओवर में मुंबई को लगा झटका
मुंबई ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। तुषार देशपांडे ने 6 रन के निजी स्कोर पर कैमरॉन ग्रीन की गिल्लियां बिखेर दी।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई की अच्छी शुरुआत, पहले ही ओवर में बने 10 रन
मुंबई ने बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी की है। कैमरॉन ग्रीन और किशन ने दीपक चाहर के पहले ओवर में 10 रन बनाए और तेज शुरुआत दी।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित नहीं कर रहे ओपनिंग
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। आज रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं कर रहे हैं। मुंबई की तरफ से कैमरॉन ग्रीन और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की है।CSK vs MI Live Cricket Score: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां खेले गए 69 मैच में से 43 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर इस मैदान पर 163 रन रहा है।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस में दो बदलाव, जानें प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खानCSK vs MI Live Cricket Score: चेन्नई बिना बदलाव के उतरी है, जानें प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णाCSK vs MI Live Cricket Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बिना किसी बदलाव के उतरी है सीएसकेCSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव/कुमार कार्तिकेय, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढ़ेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, आकाश मढ़वाल/अर्शद खान,CSK vs MI Live Cricket Score: चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू/तुषार देशपांडे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीष तीक्ष्णा, मतीशा परिथाना, तुषार देशपांडे।CSK vs MI Live Cricket Score: गेंदबाजी में जेसन बेहरनडॉर्फ सबसे सफल
गेंदबाजी की बात करें तो जेसन बेहरनडॉर्फ मुंबई की तरफ से सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के लिए 6 मैच में 8 विकेट झटके हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: मुंबई के लिए ईशान किशन सबसे सफल
मुंबई इंडियंस की बात करें तो ईशान किशन सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 9 मैच में 286 रन बनाए हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: गेंदबाजी में तुषार पांडे का जलवा
गेंदबाजी में युवा गेंदबाज तुषार पांडे लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। तुषार अब तक 10 मैच में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।CSK vs MI Live Cricket Score: डेवॉन कॉनवे का बल्ला उगल रहा आग
डेवॉन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मैच में 414 रन बनाए हैं, जिसमें से 5 अर्धशतक भी शामिल है।CSK vs MI Live Cricket Score: 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य किया हासिल
दोनों ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया था। मुंबई के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं।Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited