CSK vs MI: हार के बाद मुंबई के कप्तान पांड्या की हर जगह आलोचना, बैटिंग कोच पोलार्ड ने कहा कुछ ऐसा

IPL 2024, CSK vs MI: आईपीएल 2024 के बड़े मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर घरेलू टीम मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से मात दी तो एक बार फिर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना शुरू हो गई है। वहीं इस हार के बाद मुंबई के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने पांड्या का बचाव किया है।

हार्दिक पांड्या (AP)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच ने किया हार्दिक पांड्या का बचाव
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया
  • हार के बाद कप्तान पांड्या की चौतरफा आलोचना
CSK vs MI: मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) टीम की हार के लिए विशेष व्यक्तियों को दोषी ठहराने वाले लोगों से ‘परेशान हैं और तंग आ चुके हैं’ और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रन की हार के बाद प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे संघर्षरत कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को निशाना नहीं बनाएं।
सुपरकिंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने पंड्या के पारी के अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। मुंबई के कप्तान को इस ओवर में लाइन और लेंथ को लेकर जूझना पड़ा और उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर दो वाइड भी फेंकी।
पंड्या ने अपने तीन ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें बल्लेबाजी में भी काफी दिक्कत हुई। वह मैच के अहम चरण पर छह गेंदों पर केवल दो रन ही बना सके। पोलार्ड ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको इस तरह के दिनों का सामना करना पड़ता है। मैं व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निशाना साधने से तंग आ चुका हूं। आखिर क्रिकेट एक टीम खेल है।’’
End Of Feed