सीएसके-एमआई मैच की पिच रिपोर्ट
आज (23 March 2025) आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा दिन है। दूसरे दिन खेले जाने वाले दूसरे और सीजन के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी मुंबई इंडियन्स की टीम। दोनों टीमों आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं और दोनों पांच पांच खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ऐसे में छठे खिताब की तलाश में जुटी दोनों टीमों के बीच रविवार शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 में भिड़ंत होगी। आईपीएल 2025 में ये दोनों टीमों का पहला मुकाबला है। ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमों का आईपीएल में टक्कर का इतिहास काफी पुराना रहा है और दोनों टीमों के फैंस इसको लेकर बेहद उत्साहित भी होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में चेन्नई-मुंबई के बीच आज की पिच रिपोर्ट यहां हम जानेंगे और आपको बताएंगे मैदान से जुड़े खास आंकड़े।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियन्स पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2025 के दूसरे दिन के दूसरे मुकाबले में लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल के 18वें सीजन का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ये तीसरा मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के कई रोचक मुकाबले देखे जा चुके हैं और इस बार भी फैंस यही उम्मीद करेंगे। चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का तीसरा मैच आज रात 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों में नीलामी के बाद काफी बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या एक मैच में बैन की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स की टीम मैदान पर उतरेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में है।
आज चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। आईपीएल के पिछले 17 सालों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच अब तक कुल 39 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सीएसके ने 18 मैच जीते हैं जबकि मुंबई ने 21 मैचों में चेन्नई को शिकस्त देने में सफल रही है। आज का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है तो इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के आंकड़ों पर भी नजर डाल लेते हैं। सीएसके और एमआई के बीच चेन्नई में अब तक 9 मुकाबले हुए हैं जिसमें 3 मैच मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि 6 मैच मुंबई इंडियन्स के खाते में गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। ऐसे में दोनों टीमें रविवार को जब एक दूसरे से भिड़ेंगी तो अपनी एकादश में कम से कम तीन स्पिनर्स को जगह देंगी। चेन्नई में रात के समय ओस भी पड़ती है। लेकिन दूसरी पारी में 10 ओवर के बाद गेंद बदलने के नियम का असर पड़ सकता है। हालांकि पिछले सीजन और टीएनपीएल में स्पिनर्स चेन्नई में हावी रहे थे। ऐसे में एक बार फिर ऐसा ही लग रहा है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों को जीत के लिए स्पिनर्स से पार पाना होगा। आईपीएल में इस मैदान पर अब तक 85 मैच खेले गए हैं जिसमें स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा है। रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में सालों बाद वापसी हुई है। वो इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने इस मैदान पर खेले 50 मैच में 46 विकेट 6.26 की शानदार इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स की टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रॉबिन मिंज, रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
आईपीएल के तीसरा मैच सीएसके और एमआई के बीच कोलकाता में खेला जाना है, ऐसे में जान लेते हैं कि आज चेन्नई का मौसम कैसा रहने वाला है। चेन्नई में इन दिनों भीषण गर्मी है। ऐसे में रविवार सुबह यहां बारिश की संभावना है। जिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि दोपहर 2 बजे तक बारिश की 43 प्रतिशत संभावना है। हालांकि इसके बाद बारिश में कमी आएगी। शाम सात बजे जब मैच का टॉस होगा उस वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना एक प्रतिशत है। हालांकि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और उमस 77 प्रतिशत रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए मैदान पर गर्मी और उमस दोनों से पार पाना थोड़ा मुश्किल होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क की जगह धुरंधर बांग्लादेशी गेंदबाज से किया करार, लेकिन खड़ा हो गया बड़ा विवाद

IND vs ENG: गिल या राहुल नहीं अनिल कुंबले ने बताया इंग्लैंड में कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी

सबसे ज्यादा डर गया था यह विदेशी खिलाड़ी, कोच ने सुनाया DC- PBKS मैच रद्द होने की रात का किस्सा

EXPLAINED: टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब क्या विराट और रोहित की सैलरी में होगी कटौती?

Lieutenant Colonel in Territorial Army: नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान, टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited