CSK vs MI Pitch Report: चेन्नई और मुंबई के बीच महामुकाबले की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, CSK vs MI Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज पांच-पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी। चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाला ये मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यहां जानते हैं कि मुंबई के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है, कैसे हैं यहां के आंकड़े और चेन्नई-मुंबई टीमों के इस मैदान पर आंकड़े कैसे रहे हैं।

चेन्नई-मुंबई मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • मुंबई-चेन्नई आईपीएल 2024 महामुकाबला आज
  • आज के दूसरे मैच में 5-5 बार की चैंपियन टीमों की टक्कर
  • मुंबई इंडियंस के मैदान वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियंस की भिड़ंत

IPL 2024, CSK vs MI Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में पांच-पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों का महामुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार टकराने जा रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा आईपीएल चैंपियन है और शानदार लय में भी है, वे इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि मुंबई इंडियंस भी लय में लौट आई है और तीन मैचों में शिकस्त के बाद लगातार दो मैच जीतकर उन्होंने बेहतरीन वापसी की है। मुंबई-चेन्नई मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर पूर्व सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर टिकी रहेंगी। उनका वानखेड़े स्टेडियम में ये अंतिम आईपीएल मैच भी हो सकता है।

मुंबई और चेन्नई की प्रतिद्वंद्विता का इतिहास काफी पुराना रहा है। पिछले 16 सालों में इन दोनों टीमों के बीच कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का आमने-सामने का इतिहास क्या कहता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 36 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 20 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है और 16 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। आज होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे दिग्गजों से उम्मीदें रहेंगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के अलावा रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिवम दुबे (Shivam Dube) जैसे स्टार्स पर नजरें रहेंगी।

चेन्नई-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs MI Pitch Report Today Match)

दो चैंपियन टीमों का मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है जो कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह बना है। यहां पर बल्लेबाज रन बनाएंगे और खूब बनाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है। साथ ही तेज गेंदबाजों का कहर भी इस ग्राउंड पर देखने को जरूर मिलेगा। इस मैदान का आईपीएल में औसत स्कोर 170 रन रहा है। पिछले दो मुकाबलों में इस मैदान पर खूब रन बने हैं इसलिए गेंदबाजों को बल्लेबाजों के आक्रमण से संभलकर रहना होगा जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को जसप्रीत बुमराह की पेस से संभलना होगा जिन्होंने पिछले मैच में यहां 5 विकेट झटके थे।

End Of Feed