चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग का 53वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में 3:30 PM पर खेला जाएगा। चुने CSK vs PBKS बेस्ट ड्रीम 11, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में फैंटेसी 11 में सैम करन और शशांक सिंह उपकप्तान के विकल्प हो सकते हैं।

चेन्नई और पंजाब किंग्स की ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • चेन्नई और पंजाब का मुकाबला 53वां मैच आज
  • धर्मशाला में खेला जाएगा CSK vs PBKS मुकाबला
  • मैच से पहले यहां CSK vs PBKS ड्रीम इलेवन टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 53वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों ही टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। दोनों ही टीम दूसरी बार इस सीजन में भिड़ेगी। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम में कप्तान शिखर धवन लौटेंगे या नहीं अब भी स्पष्ट नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान सैम करन (Sam Curran) के अलावा आशुतोष सिंह (Ashutosh Sharma) और जॉनी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) पर निगाहें रहेंगी। चेन्नई की तरफ से धोनी के अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की टीम में नहीं चुना गया है। उनके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और स्टार बॉलर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) से फिर उम्मीदें होंगी। (Today IPL Match csk vs pbks pitch Report)धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं। हालांकि, यहां पर अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम उच्च स्कोर बनाती है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमें आमतौर पर दिए गए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती हैं।

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम (CSK and PBKS in Points Table)

प्वाइंट्स टेबल की बात करें को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 अंक के साथ 5वें नंबर पर है जबकि पंजाब किंग्स की टीम 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। चेन्नई ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स को इतने ही मुकाबलों में 4 में जीत मिली है।

End Of Feed