CSK vs PBKS Flashback: लिविंगस्टन के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने कर दिया था सरेंडर

CSK vs PBKS Flashback: आईपीएल के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस सीजन चेन्नई की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पंजाब के सामने उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीम भिड़ी थी तो दोनों ही बार बाजी पंजाब ने बाजी मारी थी।

csk vs pbks flashback

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स

आईपीएल के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। स्पिन फ्रैंडली विकेट पर निश्चितरुप से चेन्नई का पलड़ा भारी है, लेकिन यदि पिछले सीजन की बात करें तो दो बार पंजाब के खिलाफ खेलने वाली चेन्नई को दोनों ही मुकाबलों में हार मिली थी।

पहले मुकाबले में मिली थी बड़ी हार

पहले मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में पंजाब की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टन ने 32 गेंद में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 126 रन बनाकर ढेर हो गई और पंजाब ने यह मुकाबला 54 रन से जीत लिया।

चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 57 रन शिवम दुबे ने बनाया। इस मैच में लिविंगस्टन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाए और 2 विकेट झटके। लिविंगस्टन के अलावा राहुल चाहर ने 3 और वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट झटके थे।

गब्बर का दिखा आक्रामक रुप

दूसरी बार जब दोनों टीम भिड़ी थी इस बार शिखर धवन की बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने 59 गेंद पर 88 और भानुका राजपक्षे ने 32 गेंद पर 42 रन की पारी खेली।

जवाब में चेन्नई की टीम अंबाती रायडु के 78 और रुतुराज गायकवाड़ के 30 रन की पारी के दम पर 176 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट झटके। लेकिन आईपीएल 2023 की बात करें तो इस बार टीम शानदार लय में है वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम लखनऊ के खिलाफ बड़ी हार झेल कर यहां पहुंची है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited