CSK vs PBKS: चेन्नई और पंजाब के बीच मैच

IPL 2024, CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 में आज एक बार फिर धोनी दीवानगी की बारी है। आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। ये मैच चेन्नई के गढ़ यानी एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति में फिलहाल काफी फर्क है। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं चेपॉक मैदान के आंकड़े और क्या कहता है दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े।

CSK vs PBKS Pitch Report, IPL 2024 Today Match

चेन्नई-पंजाब मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का बड़ा मुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में पंजाब किंग्स को चुनौती देगी
  • मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा आयोजित

IPL 2024, CSK vs PBKSइंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में आयोजित होना है। चेन्नई और पंजाब के बीच ये इस सीजन का पहला मुकाबला होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जहां इस समय अंक तालिका में टॉप-4 में अपनी जगह बनाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। आज जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर फैंस के बीच एक बार फिर दीवानगी देखने को मिलेगी। मुकाबले का आगाज शाम 7.30 बजे से होगा।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच से पहले आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में कितने मुकाबले हुए हैं और किसने कितने मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 28 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि 13 मैचों पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। आज जब 29वीं बार आईपीएल में चेन्नई और पंजाब की टक्कर होगी तो कई खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। चेन्नई की तरफ से धोनी के अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की टीम में नहीं चुना गया है। उनके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और पिछले मैच के स्टार बॉलर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) से फिर उम्मीदें होंगी। वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम में कप्तान शिखर धवन लौटेंगे या नहीं अब भी स्पष्ट नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान सैम करन (Sam Curran) के अलावा आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) और जॉनी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) पर निगाहें रहेंगी।

चेन्नई-पंजाब मैच पिच रिपोर्ट (CSK vs PBKS Match)

आज जब चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी तो मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगा। इस मैदान पर अब तक 5 मैच खेले गए हैं और इन मुकाबलों में एक-दो पारियों को छोड़ दें तो तकरीबन हर पारी में बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए हैं। चार पारियों में स्कोर 200 रन के पार भी गया है। वहीं सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र ऐसी टीम रही है जो इस सीजन में चेन्नई के मैदान पर ऑल-आउट हुई है जो साबित करता है कि गेंदबाजों के लिए कितनी मुश्किल राह रही है यहां पर अब तक। गेंदबाजों में स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों का यहां मिलाजुला प्रदर्शन रह सकता है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) मैच में बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं।

इस मैदान पर चेन्नई और पंजाब के आंकड़े (CSK and PBKS Stats At Chennai)

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सात मुकाबलों में चार बार चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज की, जबकि पंजाब ने भी अच्छी टक्कर दी है और उनके नाम यहां तीन जीत दर्ज हैं। दोनों टीमें इस मैदान पर आखिरी बार पिछले साल आईपीएल में टकराई थीं। उस आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब किंग्स ने मेजबान टीम को चौंकाते हुए आखिरी गेंद पर 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। आज चेन्नई की टीम उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited