CSK vs PBKS: कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया किस वजह से पंजाब से हारी चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2024, CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 में गुरुवार रात चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने ही घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ये चेन्नई की पांचवीं हार साबित हुई। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि आखिर उनकी टीम को इस मैच में क्यों हार मिली।
सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताई पंजाब से हार की वजह (AP)
- आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की पांचवीं हार
- पंजाब किंग्स ने चेन्नई की टीम को उसके घर में हराया
- हार के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने ओस को ठहराया जिम्मेदार
IPL 2024, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था।
गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाये। पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की।
गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने 50-60 रन कम बनाये थे। जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गयी।’’
ये भी पढ़ेंः चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में क्या कुछ हुआ यहां क्लिक करके जानिए
उन्होंने कहा, ‘‘ ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो गयी। पिछले मैच में भी हम उस समय आश्चर्यचकित थे जब हमने बड़े अंतर से मैच जीता था। यह कुछ ऐसा है जो हमारे हाथ में नहीं है।’’
गायकवाड़ ने कहा, ‘‘हम पहले पारी में और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। पिछले दो मैचों में हमने 200-210 का स्कोर करने के लिए अच्छा प्रयास किया लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। इस पिच पर 180 रन तक पहुंचना भी कठिन था।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited