CSK vs PBKS: कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया किस वजह से पंजाब से हारी चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2024, CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 में गुरुवार रात चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने ही घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ये चेन्नई की पांचवीं हार साबित हुई। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि आखिर उनकी टीम को इस मैच में क्यों हार मिली।

सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताई पंजाब से हार की वजह (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की पांचवीं हार
  • पंजाब किंग्स ने चेन्नई की टीम को उसके घर में हराया
  • हार के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने ओस को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2024, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था।

गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाये। पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की।

गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने 50-60 रन कम बनाये थे। जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गयी।’’

End Of Feed