CSK vs RCB Dream11 Prediction: चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs RCB Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला चेपॉक में होगा जहां चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आपस में भिड़ेंगी। इससे पहले जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो आरसीबी ने वह मुकाबला जीत कर चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था।

28 march IPL Match CSK vs RCB dream11

चेन्नई और बेंगुलरु मैच की ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

CSK vs RCB Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 8वें मुकाबले में दो बड़ी टीमों का मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जहां सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ किया है। मैच चेपॉक में होने वाला है और यहां चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। पहले मुकाबले में स्पिनर की तिकड़ी ने कमाल का काम किया था। 9 में से 5 विकेट स्पिनर के नाम रहा था। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मैच में भी अश्विन, नूर और जडेजा पर नजर होगी।

जीत कर पहुंची है दोनों टीमें

दोनों टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। आरसीबी ने आईपीएल के पहले मैच में केकेआर को 7 विकेट से हराया था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी। दोनों टीमों का जीत से हौसला बुलंद है और फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई और बेंगलुरु के टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। चेपॉक की पिच स्पिन फ्रैंडली होती है। ऐसे में आरसीबी एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल कर सकती है। पहले मुकाबले में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। सीएसके जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ अनुभवी इस गेंदबाज को मौका मिल सकता है। बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो दीपक हुडा की जगह राहुल त्रिपाठी जबकि नाथन एलिस की जगह मथिसा पथिराना को शामिल किया जा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ड्रीम इलेवन टीम (CSK vs RCB Dream 11 Team)

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट

बैटर- विराट कोहली, रजत पाटीदार, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, खलील अहमद, नूर अहमद

कप्तान- नूर अहमद

उप कप्तान- विराट कोहली

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ड्रीम इलेवन टीम (CSK vs RCB Dream 11 Team-2)

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट

बैटर- विराट कोहली, रजत पाटीदार,

ऑलराउंडर-शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंग्सटन

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, खलील अहमद, नूर अहमद

कप्तान- क्रुणाल पांड्या

उप कप्तान- रचिन रवींद्र

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ड्रीम इलेवन टीम (CSK vs RCB Dream 11 Team-3)

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट

बैटर-रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, रचिन रवींद्र, विराट कोहली

ऑलराउंडर-सैम कुरेन, क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, नूर अहमद, यश दयाल

कप्तान-विराट कोहली

उप कप्तान-क्रुणाल पांड्या

चेन्नई और बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK vs RCB Playing XI)

चेन्नई प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना, खलील अहमद।

बेंगलुरु का प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वपनिल सिंह, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited