CSK vs RCB Head To Head Today Match: आज के मैच का टॉस कौन जीतेगा CSK or RCB , आंकड़ों से जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी
IPL 2024, RCB vs CSK Head To Head - Who will Won Toss Today: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेगी। इस मैदान पर चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी आरसीबी बेहद कमजोर लगती है। आइए जानते हैं कि आंकड़ों में इन दोनों टीमों में कौन मजबूत नजर आता है।
चेन्नई-आरसीबी हेड टू हेड आंकड़े
- आईपीएल 2024 का पहला मैच
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर
- आंकड़ों में चेन्नई का पलड़ा है भारी
IPL 2024, CSK vs RCB Head To Head- Who will Won Toss Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत शुक्रवार से एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में होने जा रहा है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मुकाबले में ग्लोबल क्रिकेट स्टार विराट कोहली एक्शन में होंगे। इसके अलावा कैमरन ग्रीन पर खास नजर होगी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस बार दो कीवी खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं।
IPL 2024, CSK vs RCB Dream11 Prediction
सीएसके से डेब्यू करेंगे रचिन रवींद्र और डेरल मिचेल
इस मुकाबले में चेन्नई डेवॉन कॉन्वे के बिना उतरेगी जो चोट के कारण शुरुआती कुछ मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में चेन्नई की ओर से कॉन्वे के स्थान पर रचिन रवींद्र बल्लेबाजी करने उतरेंगे। बीते कुछ महीनों में रचिन ने शानदार क्रिकेट खेली है, लेकिन चेन्नई की स्पिन फ्रैंडली पिच पर उनके लिए आसान नहीं रहेगा। इसके अलावा एक अन्य कीवी खिलाड़ी डेरल मिचेल भी चेन्नई की ओर से एक्शन में होंगे जो वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल रहे थे।
हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी (CSK vs RCB Head To Head )
हेड टू हेड की बात करें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा आरसीबी के सामने भारी नजर आता है। बल्लेबाजों से सजी आरसीबी की टीम सीएसके के खिलाफ केवल एक मुकाबला ही जीत पाई है। दोनों टीम के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केवल एक मुकाला आरसीबी के पक्ष में गया और 7 बार बाजी चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी है।
आखिरी बार 2008 में जीती थी आरसीबी
आरसीबी को एकमात्र जीत आईपीएल के पहले सीजन 2008 में मिली थी। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आरसीबी ने सीएसके को 14 रन से हराया था। तब से लेकर आरसीबी एकबार फिर सीएसके के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाई है। आरसीबी के पास ओपनिंग मैच में अपना यह ट्रैक रिकॉर्ड सुधारने की जिम्मेदारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited