CSK vs RCB Highlights: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
CSK vs RCB Highlights:बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। आरसीबी की यह 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि चेन्नई की 14 मैचों में 7वीं हार है। आरसीबी की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर और चेन्नई की टीम 14 अंक के साथ 5वें नंबर पर रही।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मुकाबले का ताजा अपडेट यहां देखें।
CSK vs RCB Highlights: रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से हराया। इसी जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। वहीं, चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया।
बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए और चेन्नई को 219 रन का लक्ष्य दिया। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत की। 3 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ देर विलंब के बाद मैच रात 8.25 बजे दोबारा शुरू हुआ। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन पर आउट हो गए। वहीं, फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। रजत पाटीदार भी अर्धशतक से चूक गए। वे 41 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कैमरून ग्रीन ने 38 रन की पारी खेली। चेन्नई के शार्दुल ठाकुर सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ खाता तक नहीं खोल पाए। रचिन रवींद्र ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर चेन्नई के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 42 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वे इस बार टीम को जीत नहीं दिला पाए। एमएस धोनी ने 13 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। आरसीबी की यश दयाल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड (Chennai Super Kings Squads)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्क्वॉड (Royal Challengers Bengaluru Squads)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी ने जीता मुकाबला, प्लेऑफ में पहुंची
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से हराया। इसी जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। वहीं, प्लेऑफ में चेन्नई के पहुंचने का सपना टूट गया।CSK vs RCB LIVE Score: चेन्नई का स्कोर 150 के पार
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई का स्करेर 150 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: सिर्फ 4 ओवर का खेल बचा
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई का सिर्फ 4 ओवर का खेल बचा है। टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: दुबे जी नहीं दिखा पाए कमाल
आरसीबी के खिलाफ शिवम दुबे का बल्ला शांत रहा। वे 7 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 13.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। अब रवींद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: चेन्नई को लगा बड़ा झटका
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को बड़ा झटका लगा। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रचिन रवींद्र 61 रन आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। अब शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: रचिन ने जड़ा अर्धशतक
रचिन रवींद्र ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनका आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 11.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: चेन्नई का आधा खेल खत्म
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई का आधा खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। अब रचिन रवींद्र और शिवम दुबे क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: रहाणे अर्धशतक से चूके
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई को तीसरा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 33 रन पर आउट हो गए। टीम 9.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: CSK का पावरप्ले खत्म
आरसीबी के खिलाफ सीएसके का पावरप्ले खत्म हो चुका है। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: मिचेल भी वापस लौटे
रुतुराज गायकवाड़ के बाद डेरिल मिचेल भी आउट हो गए। वे 4 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं। अब रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: चेन्नई की खराब शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा। रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले आउट हो गए। अब रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी ने दिया विशाल लक्ष्य
बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए और चेन्नई को 219 रन का लक्ष्य दिया।CSK vs RCB LIVE Score: डीके नहीं खेल पाए बड़ी पारी
चेन्नई के खिलाफ दिनेश कार्तिक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 6 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 200 के पार
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का 200 रन का स्कोर पार कर लिया है। टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 150 के पार
आरसीबी का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 15.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए है।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 150 के करीब
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का स्कोर 150 के करीब पहुंच गई है। टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए है।CSK vs RCB LIVE Score: फाफ डु प्लेसिस भी हुए आउट
अर्धशतकीय पारी खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 39 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।CSK vs RCB LIVE Score: डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक
चेन्नई के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 11.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: कोहली अर्धशतक से चूके
चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन पर आउट हो गए। उनको मिचेल सेटनर ने आउट किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 9.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। अब फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 50 के पार
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी ने 50 रन का आंकड़ा छू लिया है। टीम ने 6.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी का पावरप्ले खत्म
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का पावरप्ले खत्म हो चुका है। टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: चार ओवर का खेल खत्म
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का 4 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: मैच अपडेट
UPDATE from Bengaluru 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
Play to resume at 8:25 PM IST. No overs lost.
Follow the Match ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#TATAIPL | #RCBvCSK
CSK vs RCB LIVE Score: जल्द शुरू होगा मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दोबारा मैच रात 8.25 बजे शुरू होगा। आरसीबी 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: बेंगलोर में बारिश रुकी
बेंगलोर में बारिश रुक गई है। जल्द ही चेन्नई और बेंगलोर का महामुकाबला शुरू होगा।CSK vs RCB LIVE Score: कोहली ने रचा इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। उन्होंने होम ग्राउंड बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 3012 रन बना लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: वेदर अपडेट
Rain stops play in Bengaluru 🌧️@RCBTweets 31/0 after 3 overs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
Stay tuned for further updates
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#TATAIPL | #RCBvCSK
CSK vs RCB LIVE Score: बारिश के कारण मैच रुका
बारिश के कारण आरसीबी और सीएसके मैच को रोक दिया गया है। दोनों टीमों के खिलाफ पवेलियन लौट चुके हैं। आसीबी ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं।CSK vs RCB LIVE Score: दूसरे ओवर में 16 रन
चेन्नई के खिलाफ दूसरे ओवर में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चला। शार्दुल ठाकुर के ओवर मे कुल 16 रन बनाए।CSK vs RCB LIVE Score: कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका
चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से पारी का पहला चौका निकला। कोहली ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पारी का पहला चौका जड़ा।CSK vs RCB LIVE Score: आरसीबी की खराब शुरुआत
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की खराब शुरुआत हुई। टीम ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं।CSK vs RCB LIVE Score: क्रीज पर आए खिलाड़ी
चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर आ चुके हैं।CSK vs RCB LIVE Score: टॉप अपडेट
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
Chennai Super Kings elect to bowl against Royal Challengers Bengaluru.
Follow the Match ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/CMJy3elx12
CSK vs RCB LIVE Score: मैक्सवेल की वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की आरसीबी टीम में वापसी हुई है। उनको विक जैक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।CSK vs RCB LIVE Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।CSK vs RCB LIVE Score: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा।CSK vs RCB LIVE Score: सेंटनर को मिला मौका
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई की टीम में मिचेल सेंटनर को मौका मिला है। उनको मोइन अली की जगह टीम में शामिल किया गया है।CSK vs RCB LIVE Score: चेन्नई ने जीता टॉस
आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।CSK vs RCB LIVE Score: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में यदि सीएसके के सबसे बड़े मैच विनर की बात करें को रवींद्र जडेजा सबसे ऊपर हैं। विराट कोहली के खिलाफ जडेजा किस तरह की गेंदबाजी करते हैं इस पर सीएसके की जीत और हार निर्भर करेगी। इसके अलावा विपरित परिस्थिति में रवींद्र जडेजा बैटिंग में भी उपयोगी पारी खेल सकते हैं।CSK vs RCB LIVE Score: रुतुराज गायकवाड़ पर रहेगी नजर
चेन्नई की गेंदबाजी इस सीजन मथिसा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान के जाने के बाद गेंदबाजी में संघर्ष कर रही है। ऐसे में बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ पर इस बड़े मुकाबले में बैटिंग की बड़ी जिम्मेदारी होगी। रुतुराज सीएसके की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज हैं और 13 मैच में वह 583 रन बना चुके हैं। इस मुकाबले में भी गायकवाड़ की बल्लेबाजी पर खास नजर होगी।IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने घर पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारत ने 295 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच
IND vs AUS Highlights: बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
IND vs AUS: टीम इंडिया से जुड़े रोहित शर्मा, दूसरे टेस्ट से पहले खेलेंगे ये मैच
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार, खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited