CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, CSK vs RCB Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज के मुकाबले का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से, दोनों टीमों में सिर्फ विजेता टीम को ही प्लेऑफ में एंट्री मिलेगी और हारने वाले को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। चेन्नई-बैंगलोर मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यहां जानेंगे इस महामुकाबले की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं बेंगलुरू के मैदान के आंकड़े और दोनों टीमों की इस मैदान पर अब तक हुई भिंड़त कैसी रही हैं।

CSK vs RCB Pitch Report Today Match

चेन्नई-बैंगलोर पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2024 में खेला जाएगा सबसे रोमांचक मुकाबला
  • प्लेऑफ की रेस में आखिरी टक्कर चेन्नई और बैंगलोर के बीच
  • बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा अहम मैच

IPL 2024, CSK vs RCB Pitch Report Today Match: आज के आईपीएल 2024 मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाला ये मुकाबला तय करेगा कि कौन सी होगी चौथी टीम जो आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाएगी। इससे पहले कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ में एंट्री हासिल कर चुकी हैं। अब चेन्नई और बैंगलोर के सामने चुनौती है कि वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अंतिम-4 का टिकट कटाएं। इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर भी टिकी रहेंगी जो संभावित तौर पर आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ी के रूप में साथ दिखाई देंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में आमने-सामने का प्रदर्शन कैसा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 21 बार चेन्नई ने बाजी मारी है, वहीं बैंगलोर की टीम सिर्फ 10 बार जीत हासिल करने में सफल रही और एक मुकाबला रद्द रहा था। मौजूदा सीजन के पहले चरण के मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को मात दी थी। अब जब आज एक बार फिर ये दोनों टीमें टकराएंगी तो कई अनुभवी व युवा स्टार खिलाड़ियों से उम्मीदें रहेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande), शिवम दुबे (Shivam Dube), डेरेल मिचेल (Daryl Mitchell) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वो खिलाड़ी होंगे जो टीम का काम आसान कर सकते हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), कैमरन ग्रीन (Cameron Green), रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर सबकी नजरें होंगी।

RCB vs CSK Head To Head Stats: इन दोनों टीमों के आमने-सामने के सभी आंकड़ों को यहां पर देखें

चेन्नई-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs RCB Pitch Report Today Match)

चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है। यहां की पिच एक बार फिर बल्लेबाजों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम करेगी और गेंदबाजों के लिए उनसे निपटना बड़ी चुनौती होगा। छोटी सीमा रेखा और सपाट पिच ने इस मैदान को हमेशा से रनों की फैक्ट्री बनाने का काम किया है। अब जब बैंगलोर और मेहमान चेन्नई टीम के धुरंधर बल्लेबाज इस विकेट पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य यही होगा कि 200 रन से ऊपर का आंकड़ा ही दर्ज किया जाए। वैसे यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीमों ने दो सौ रनों का आंकड़ा पार करने का कमाल किया है। ये वही मैदान पर है जहां इसी सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए जो कि आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। इस मैदान पर हुए पिछले छह मुकाबलों में जमकर रन बने हैं लेकिन पिछले कुछ मैचो में यहां तेज गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा है और विरोधी टीम को 140 रन के अंदर समेटने का काम किया है। तो देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कौन इस विकेट का ज्यादा फायदा उठा पाता है।

CSK vs RCB Match Preview: आज होने वाले चेन्नई-बैंगलोर महामुकाबले से जुड़ी सभी खास बातों के लिए यहां क्लिक करें

इस मैदान पर चेन्नई और बैंगलोर के आंकड़े (CSK and RCB Stats At Bengaluru)

बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कई ऐतिहासिक मुकाबलों का गवाह रहा है। आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (175) क्रिस गेल द्वारा इसी मैदान पर बना और अब हैदराबाद ने आईपीएल का सर्वाधिक टीम स्कोर भी इसी मैदान पर बनाकर इतिहास रचा है। आज जब बैंगलोर और चेन्नई की टीमें अहम मैच में यहां उतरेंगी तो उनकी नजरें भी इतिहास के कुछ आंकड़ों पर जरूर होंगी। हम आपको बताते हैं कि इस मैदान पर अब तक चेन्नई-बैंगलोर के बीच कितने मैच हुए हैं और किसने ज्यादा बार बाजी मारी है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आमने-सामने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ही हुआ है। दोनों के बीच इस ग्राउंड पर 10 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं, जबकि 4 मैच मेजबान आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। एक मैच रद्द हुआ था। दोनों टीमों के बीच इस ग्राउंड पर आखिरी भिड़ंत पिछले आईपीएल सीजन में देखने को मिली थी जहां चेन्नई ने बैंगलोर को 227 रनों का विशाल टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बैंगलोर ने भी जोर लगाया लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सके और 8 रन से मैच गंवा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited