CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, CSK vs RCB Pitch Report In Hindi Today Match: आज (28 March 2025) इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत बड़ा मैच खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अब तक एक भी खिताब ना जीत पाने वाली, लेकिन सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू। दोनों दिग्गज टीमें इस सीजन का अपना-अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। आज होने वाला इनका मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे चेन्नई बनाम बेंगलुरू आईपीएल 2025 आज के मैच की पिच रिपोर्ट और सभी जरूरी बातें।

CSK vs RCB Pitch Report IPL 2025 Today Match

चेन्नई बनाम बेंगलुरू आज के मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज होगा बड़ा मुकाबला
  • आज आमने-सामने होंगी चेन्नई और बेंगलुरू की टीमें
  • धोनी और विराट की टक्कर चेन्नई के मैदान पर होगी

CSK vs RCB Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में आज फिर से एक बहुत बड़े मैच की बारी है जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। इस मैच में आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru) की शानदार टीमें। सभी प्रशंसकों के बीच इस मुकाबले को लेकर ज्यादा उत्साह इस बात को लेकर भी है कि एक बार फिर भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो बड़े चेहरे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक दूसरे के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही अपनी टीमों के पूर्व कप्तान हैं और अब दोनों टीमों की अगुवाई युवा खिलाड़ियों के हाथों में है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)। सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाला आज का आईपीएल 2025 मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन में अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत से आगाज किया था। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देते हुए विजयी शुरुआत की थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और आज की मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच से पहले आपको बताएंगे कि इन दो बड़ी टीमों के बीच का आंकड़ों की नजर से टूर्नामेंट में आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। चेन्नई और बेंगलुरू के बीच अब तक आईपीएल में 33 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा बहुत भारी रहा है। चेन्नई ने 21 बार आरसीबी को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है, जबकि बेंगलुरू की टीम सिर्फ 11 मैचों में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच चेन्नई में होने जा रहा है इसलिए यहां के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़े भी जान लेते हैं। चेन्नई में दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और दिलचस्प बात ये हैं कि इनमें से 8 मैचों में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यहां सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल रही है और वो भी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में, उसके बाद से अब तक चेन्नई के मैदान पर बेंगलुरू को एक भी जीत नहीं मिल सकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आज के मैच की पिच रिपोर्ट (CSK vs RCB Pitch Report)

आज आईपीएल 2025 में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाना वाला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक स्टेडियम की पिच बहुत पेचीदा रही है। यहां बल्लेबाजों ने कई मौकों पर बड़े स्कोर भी बनाए हैं और साथ ही कई मुकाबलों में गेंदबाज भी यहां हावी होते दिखे हैं। वैसे तो ये स्पिनरों का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन आईपीएल में इस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों ने भी जमकर धमाल मचाया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इस ग्राउंड का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर है 5 विकेट पर 246 रन जो 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं, इस ग्राउंड का न्यूनतम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के नाम दर्ज है जब वे 2019 में चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 70 रन पर ऑलआउट हो गए थे। उस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने बेंगलुरू के 9 विकेट चटकाए थे जिसमें 8 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। इसके अलावा एक और पहलू जान लीजिए कि 2023 में यहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई द्वारा दिए 201 रनों के लक्ष्य को भी हासिल करके इस मैदान का टारगेट रिकॉर्ड बनाया था। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस मैदान पर आईपीएल में सब कुछ मुमकिन हैं, बस बल्लेबाजों को स्पिनर्स की फिरकी से ज्यादा संभलकर रहना होगा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में 86 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 37 मैचों में जीत हासिल हुई है। इस मैदान पर टॉस का आंकड़ा भी दिलचस्प है। चेन्नई में टॉस जीतने वाली टीम ने 43 मैच जीते हैं तो टॉस हारने वाली टीम ने भी उतने ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। आईपीएल 2025 में यहां चेन्नई और मुंबई के बीच हुए पहले मैच में मुंबई ने 156 रनों का टारगेट दिया था और चेन्नई ने 5 गेंदें बाकी रहते इस लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। आपको एक और जानकारी देते हैं कि यहां खेले गए पिछले पांच इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबलों में गेंदबाज सिर्फ 10 पारियों में से सिर्फ 1 पारी में टीम को ऑल-आउट करने में सफल रहे हैं।

चेन्नई के मैदान पर पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 IPL Matches Scorecards And Results At Chennai)

मैच की तारीख दोनों टीमें मुकाबले का स्कोरकार्ड नतीजा
1 मई 2024चेन्नई-पंजाबचेन्नई- 162/7, पंजाब- 163/3 (17.5 ओवर)पंजाब 7 विकेट से जीता
12 मई 2024चेन्नई-राजस्थानराजस्थान- 141/5, चेन्नई- 145/5 (18.2 ओवर)चेन्नई 5 विकेट से जीता
24 मई 2024राजस्थान-हैदराबादहैदराबाद- 175/9, राजस्थान- 139/7हैदराबाद 36 रन से जीता
26 मई 2024कोलकाता-हैदराबादहैदराबाद- 113 ऑलआउट, कोलकाता- 114/2 (10.3 ओवर)कोलकाता 8 विकेट से जीता
23 मार्च 2025चेन्नई-मुंबईमुंबई- 155/9, चेन्नई- 158/6 (19.1 ओवर)चेन्नई 4 विकेट से जीता
आज चेन्नई और बेंगलुरू के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In CSK vs RCB Match Today)

आईपीएल में आज चेन्नई और बेंगलुरू की दिग्गज टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी मैदान पर होंगे जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। नीलामी के बाद दोनों टीमों में कई बदलाव हुए हैं ऐसे में फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ी हुई है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो धोनी की लोकप्रियता तो दिखेगी ही, उनके अलावा पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra), टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़, दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), महान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) से उम्मीदें होंगी। वहीं, बात अगर मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी तरफ से विराट कोहली पर हमेशा की तरह करोड़ों फैंस की निगाहें रहेंगी, पहले मैच में उन्होंने 59 रनों की पारी भी खेली। उनके अलावा पहले मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt), कप्तान रजत पाटीदार, इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) पर नजरें टिकी रहेंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की आईपीएल 2025 में टीमें (Chennai Super Kings And Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Squads)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी और दीपक हुड्डा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, यश दयाल, जोश हेजलवुड, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा और लुंगी एनगिडी।

चेन्नई में आज के मौसम का हाल (Chennai Weather Forecast Today)

आईपीएल के 18वें सीजन में आज चेन्नई बनाम बेंगलुरू मुकाबले का आयोजन चेन्नई में हो रहा है, ऐसे में यहां के मौसम के बारे में भी आपको जानकारी दे देते हैं। चेन्नई में आज काफी उमस वाला और गर्म दिन रहेगा। यहां आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूजतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। चेन्नई में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कुछ जगहों पर थोड़ी बहुत बारिश की आशंका भी है, हालांकि मैच पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और फैंस अपनी पसंदीदा टीमों के मुकाबले का लुत्फ जरूर उठा सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited