आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

CSK vs RCB Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Faf Du Plessis vs Ruturaj Gaikwad: बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की टीम उतरी। चन्नई सुपर किंग्स टीम में मोइन अली की जगह मिचेल सेंटनर की वापसी हुई है। इसी तरह आरसीबी में विल जैक्स करी जगह ग्लेन मैक्सवेल को मौका दिया गया है।

CSK vs RCB Toss, IPL 2024, Today IPL match CSK vs RCB, CSK vs RCB  toss today, CSK vs RCB  toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru Live Match, Virat Kohli, MS Dhoni, Faf Du Plessis, Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस। (फोटो- IPL/BCCi)

who won the toss today, CSK vs RCB, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को बेंगलोर में आईपीएल 2024 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। दोनों टीमों के लिए आज का दिन करो या मरो वाली स्थिति है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी। वह आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है।

RR vs KKR Dream11 Today Match

SRH vs PBKS Dream11 Today Match

आईपीएल के मौजूदा सीजन के पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी से आगे सीएसके की टीम है। चेन्नई की टीम को 13 मैचों में से 7 मैचों में जीत और 6 मुकाबले में हार मिली है, जबकि बेंगलोर की टीम को 13 मैचों में से 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। चेन्नई की टीम 14 अंक और 0.528 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि आरसीबी की टीम 12 अंक और 0.387 अंक के साथ 7वें नंबर पर है।

बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

चन्नई सुपर किंग्स टीम में मोइन अली की जगह मिचेल सेंटनर की वापसी हुई है। इसी तरह आरसीबी में विल जैक्स करी जगह ग्लेन मैक्सवेल को मौका दिया गया है।

चेन्नई के खिलाफ आरसीबी ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। इसके बाद बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन अब बारिश रुक गई है।

सीएसके-आरसीबी टॉस टाइम (CSK vs RCB Toss Time)

- 07.00 PM

सीएसके-आरसीबी स्टेडियम (CSK vs RCB Match Venue)

- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलोर

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 (Chennai Super Kings Playing-11)

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना।

रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर प्लेइंग-11 (Royal Challengers Bengaluru Playing-11)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड (Chennai Super Kings Squads)

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्क्वॉड (Royal Challengers Bengaluru Squads)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited