CSK vs RR Flashback: मोईन की पारी पर भारी पड़े थे जायसवाल, अश्विन ने भी दिखाए थे हाथ

CSK vs RR Flashback: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान के खिलाफ उतरेगी। अब तक दोनों टीम 3-3 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें दो में टीम को जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके अपने घर पर हमेशा भारी रही है।

csk vs rr flashback

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स

CSK vs RR Flashback: आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा निश्चित रूप से भारी है। आईपीएल 2023 की बात करें तो अब तक दोनों टीम ने 3-3 मैच खेले हैं और दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान को पंजाब के खिलाफ जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

पिछले सीजन में राजस्थान का पलड़ा भारी

पिछले सीजन की बात करें को चेन्नई के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी था। राजस्थान के खिलाफ इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली के 93 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। मोईन के अलावा इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने 28 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मैच में राजस्थान की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया था।

राजस्थान ने दी थी मात

राजस्थान ने इस मैच में को 5 विकेट से जीता था। 2 गेंद शेष रहते रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन का लक्ष्य हासिल किया था। यशस्वी जायसवाल और और रविचंद्रन अश्विन जीत के हीरो थे। जायसवाल ने 44 गेंद पर 59 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाजी में दम दिखाया था। उन्होंने 23 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली थी। आईपीएल के इस सीजन में भी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं और दो अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। उम्मीद होगी कि एक बार फिर चेन्नई के सामने जायसवाल का बल्ला रंग दिखाएगा। राजस्थान की तरफ से ओबेड मेकॉय और चहल ने 2-2 विकेट झटके थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited