CSK vs RR Flashback: मोईन की पारी पर भारी पड़े थे जायसवाल, अश्विन ने भी दिखाए थे हाथ

CSK vs RR Flashback: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान के खिलाफ उतरेगी। अब तक दोनों टीम 3-3 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें दो में टीम को जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके अपने घर पर हमेशा भारी रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स

CSK vs RR Flashback: आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा निश्चित रूप से भारी है। आईपीएल 2023 की बात करें तो अब तक दोनों टीम ने 3-3 मैच खेले हैं और दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान को पंजाब के खिलाफ जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

पिछले सीजन की बात करें को चेन्नई के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी था। राजस्थान के खिलाफ इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली के 93 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। मोईन के अलावा इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने 28 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मैच में राजस्थान की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया था।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed