CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, CSK vs RR Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबले होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज बड़ा मुकाबला दिन का पहला मैच होगा। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच करो या मरो का होगा। मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां पर हम जानें इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े और क्या कहता है इस मैदान का रिकॉर्ड।

CSK vs RR Pitch Report, IPL 2024 Today Match

चेन्नई-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का पहला मुकाबला
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी
  • चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

IPL 2024, CSK vs RR Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग में आज 'डबल हेडर' यानी दो मैचों का दिन है। सुपर संडे के पहले मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगी। एक तरफ है राजस्थान की टीम जो पोइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मजबूती से बनी हुई है और प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ है एम एस धोनी (MS Dhoni) के मार्गदर्शन में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जो टॉप-4 में चौथे स्थान पर होने के बावजूद पेचीदा स्थिति में फंस गई है, अगर उसे प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे जिसमें आज का मैच भी शामिल है।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होने वाला मैच इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। इस मैच से पहले आप भी जान लीजिए कि इन दोनों टीमों का आईपीएल में आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। अब तक इस टी20 लीग के इतिहास में चेन्नई और राजस्थान की टीमें 28 बार टकरा चुकी हैं, जिसमें चेन्नई ने 15 बार बाजी मारी है, जबकि राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 13 बार हराया है। आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें जिन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी उनमें पहला नाम कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का आता है। टीम के दो विदेशी गेंदबाज टूर्नामेंट से विदाई ले चुके हैं, ऐसे में गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और शिवम दुबे (Shivam Dube) जैसे ऑलराउंडर्स पर निगाहें टिकी होंगी। वहीं राजस्थान के लिए इस मैच में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जोस बटलर (Jos Buttler) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पर फैंस की निगाहें रहेंगी।

चेन्नई-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट (CSK vs RR Pitch Report Today Match)

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आज के मैच का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। अब तक मौजूदा सीजन में इस मैदान पर 6 मैच खेले गए हैं जिनमें अधिकतर मैचों में जमकर रन बने हैं, लेकिन दूसरी तरफ इस मैदान पर कई मैच ऐसे भी रहे हैं जहां गेंदबाजों ने भी जीत में अहम योगदान दिया है। पिछले मुकाबले की बात करें तो इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे पंजाब की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से 17.5 ओवर में हासिल कर लिया था। अब तक यहां खेले गए छह मैचों में चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को भी चार मैचों में इस सीजन में यहां जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में यहां सर्वाधिक स्कोर चेन्नई-लखनऊ मैच में बना था जब चेन्नई ने 211 रनों का लक्ष्य दिया था और लखनऊ ने 19.3 ओवर में इस टारगेट को हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस मैदान पर चेन्नई और राजस्थान के आंकड़े (CSK and RR Stats At Chennai)

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के इतिहास की चर्चा करें तो आंकड़े मेजबान टीम के पक्ष में रहे हैं। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 6 मैच चेन्नई ने जीते हैं और राजस्थान को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। इस ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच आखिरी बार पिछले सीजन में टक्कर हुई थी। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की 52 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी थी और राजस्थान ने रोमांचक अंदाज में मुकाबला 3 रन से जीत लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited