CSK vs RR: पिछले मैच में लुटाए थे रन, अब राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की ढाल बना ये गेंदबाज
Simarjeet Singh performance against rajasthan royals: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स को बेहद कम स्कोर बनाने दिया है। टीम के इस परफॉर्मेंस में सबसे बड़ा योगदान सिमरनजीत सिंह का रहा है जिन्होंने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी है।
सिमरजीत सिंह (फोटो- AP)
Simarjeet Singh performance against rajasthan royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हो रही है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 141 रन ही बना पाई। मैच में सीएसके की गेंदबाजी दमदार रही और टीम के हीरो सिमरजीत सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की हालत खराब कर दी। ये उनका आईपीएल करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।
सिमरजीत सिंह लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। सिमरजीत को जब भी मौका मिलता है तब वे कमाल जरूर करते हैं। राजस्थान के खिलाफ मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद जरूरी है। इसे हारने के बाद उनके प्लेऑफ के चांस भी खराब हो जाते। इस मैच में एक बार फिर से सीएसके के दो प्रमुख गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और पथिराना उपलब्ध नहीं थे लेकिन सिमरजीत सिंह उभरकर आए और पहले ओवर से ही अटैक करना शुरू कर दिया।
राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्तसिमरजीत सिंह का पिछला मैच कुछ खास नहीं गया था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे। ऐसे में उन पर काफी दबाव था। सिमरजीत सिंह पॉवरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए और उन्होंने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की ओर भेज दिया जो कि परेशानी में नजर आ रहे थे। इसके बाद सिमरजीत ने 9वें ओवर में जोस बटलर को चमका दिया। बाद में संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाल लिया था। ऐसे में सीएसके ने एक बार फिर से सिमरजीत को गेंद थमाई और युवा गेंदबाज ने निराश नहीं किया। उन्होंने सीधे कप्तान संजू सैमसन का विकेट ले लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited