राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होना है। यह मुकाबला चेपॉक में होगा। दोनों टीम के लिए जीत जरूरी है। चेन्नई में मिचेल सेंटनर की जगह महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई है जबकि राजस्थान में ध्रुव जुरेल आज का मैच खेल रहे हैं।

csk vs rr aaj ka toss kaun jeeta

चेन्नई और राजस्थान में कौन जीता आज का टॉस (साभार-IPL)

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना नंबर 2 की टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में होगा। दोनों ही टीम के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है, लेकिन सीएसके की हालत करो या मरो वाली है, क्योंकि अगर इस मैच में हारे तो प्लेऑफ में जाने का उसका सपना यहीं टूट जाएगा। ऐसे में चेन्नई की टीम यहां अपना बेस्ट देने उतरेगी। फैंस के लिए यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीजन इस मैदान पर एमएस धोनी का यह आखिरी मुकाबला हो सकता है।

चेन्नई में मिचेल सेंटनर की जगह महीश तीक्ष्णा की वापसी हुई है जबकि राजस्थान में ध्रुव जुरेल आज का मैच खेल रहे हैं।

CSK vs RR Live Score | CSK vs RR Dream11 Today Match

CSK vs RR दोनों टीम का प्रदर्शन

इस सीजन दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान की टीम 11 में से 8 मुकाबला जीत कर 16 अंक हासिल कर चुकी है और वह दूसरे नंबर पर है। वहीं सीएसके 12 में से 6 मुकाबला जीतकर चौथे नंबर पर मौजूद है और प्लेऑफ में बने रहने के लिए उसे बाकी दोनों बचे मुकाबले जीतने होंगे।

CSK vs RR Today Match Toss Prediction in HindiRCB vs DC Live Score Today Match

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स टॉस का समय (CSK vs RR Toss Time)

दोपहर 3 बजे आज के मैच का टॉस होगा

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स टॉस की जगह (CSK vs RR Toss Venue)

टॉस का आयोजन चेपॉक स्टेडियम में किया जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आज का टॉस किसने जीता (CSK vs RR Toss Win Today)

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन-

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited