हैदराबाद और धोनी एंड कंपनी के बीच मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला एक बार की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। ये एक बड़ा मुकाबला है जो हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है।

CSK vs SRH Pitch Report, IPL 2024 Today Match

चेन्नई-हैदराबाद मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज बड़ा मैच
  • आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने
  • हैदराबाद में होगा मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रोमांच

आईपीएल 2024 में आज बड़ा और रोमांचक मुकाबला फैंस को देखने को मिलने वाला है। दो धाकड़ टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। आज का मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी। जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम में भी एक से एक शानदार टी20 खिलाड़ी मौजूद हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद मेजबान टीम होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हैदराबाद को उसकी जमीन पर हराना आसान नहीं होगा। आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई-हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 19 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें चौदह मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच मैचों में विजयी रही। फिलहाल मौजूदा सीजन में चेन्नई ने तीन में से दो मैच जीते हैं और हैदराबाद ने अपने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। आज के मैच में जिन बड़े खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी उनमें धोनी के अलावा चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और शिवम दुबे (Shivam Dube) पर नजरें रहेंगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आज के आईपीएल मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरारष्ट्रीय स्टेडियम में नजारा कुछ अलग देखने को मिल सकता है। दरअसल, आज यहां इस्तेमाल होने वाली पिच वो वाली पिच नहीं होगी जिसने कुछ ही दिन पहले हैदराबाद के बल्लेबाजों को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी। चेन्नई-हैदराबाद मैच दूसरी पिच पर होगा जो लाल मिट्टी वाली पिच नहीं है। फैंस के लिए फिर भी मनोरंजन भरपूर रहेगा क्योंकि इस पिच पर भी बल्लेबाज आक्रामक रुख अपना सकेंगे और जमकर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा यहां तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलेगी।

इस ग्राउंड के आंकड़े

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के आंकड़ों को देखें तो यहां पर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं। इन चार मुकाबलों में टक्कर कांटे की रही है और दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार हैदराबाद के इस मैदान पर चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत आईपीएल 2019 में हुई थी और उस मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वो एक लो-स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें जॉनी बेरिस्टो और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited