जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा? डेल स्‍टेन ने दिया ऐसा जवाब, जिसकी किसी को उम्‍मीद नहीं थी

Dale Steyn on Jasprit Bumrah's record: दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन से जब पूछा गया कि टी20 वर्ल्‍ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह कौन ले सकता है, तो उन्‍होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी को उम्‍मीद नहीं थी। स्‍टेन ने कहा कि बुमराह की जगह भरना आसान नहीं और भारत को वर्ल्‍ड कप में उनकी खूब कमी खलेगी।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

मुख्य बातें
  • डेल स्‍टेन ने जसप्रीत बुमराह के रिप्‍लेसमेंट पर दिया अनचाहा जवाब
  • स्‍टेन ने कहा कि बुमराह की कमी भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप में खलेगी
  • बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है बुमराह का रिप्‍लेसमेंट खोजना। भुवनेश्‍वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल पावरप्‍ले में तो अच्‍छी गेंदबाजी कर लेते हैं, लेकिन अंतिम ओवरों में यह ज्‍यादा किफायती साबित नहीं हुए हैं। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवरों में खूब रन लुटाए हैं जबकि अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में प्रभावित किया, लेकिन उन पर पूरी तरह निर्भर होना मुश्किल है।

ऐसे में बुमराह भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार साबित होते आए हैं, लेकिन वह चोटिल होने के कारण प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वैसे, जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार मोहम्‍मद शमी बने हुए हैं, जिन्‍होंने मंगलवार को एनसीए में फिटनेस टेस्‍ट भी पास कर लिया है। मगर क्‍या शमी का प्रभाव बुमराह जैसा हो सकता है? शमी भी नई गेंद से प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं, जो कि भारत के लिए चिंता का विषय नहीं हैं।

दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने कहा कि बुमराह की जगह भरना आसान नहीं और भारत को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में उनकी खूब कमी खलेगी। स्‍टेन ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, 'यह मुश्किल है। आप उम्‍मीद कर सकते हैं कि वर्ल्‍ड कप में कोई बेहतर साबित हो। कोई भी खिलाड़ी वर्ल्‍ड कप में अपना पूरा जोर लगाता है। तो बुमराह की जगह कोई भी लेगा, वो अपना पूरा जोर लगाएगा। मगर बुमराह की जगह भरना आसान नहीं। वो विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाज हैं। भारत को आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में उनकी खूब कमी खलेगी।'

बुमराह ने हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वापसी की थी, लेकिन पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण वो टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारत के लिए बड़े झटके वाली खबर है। जसप्रीत बुमराह के बिना गेंदबाजी आक्रमण को लेकर विरोधी टीमें अलग तरह की रणनीति तैयार करेंगे। यह भारत के लिए बड़ा झटका है। मगर खेल में किसी का नुकसान अन्‍य के लिए मौका भुनाने वाली बात होती है। उम्‍मीद है कि बुमराह की जगह कोई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करके टीम को सफलता दिलाएगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited