T20 World Cup: डेल स्टेन ने चुन ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट टीम

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। ये मुकाबले 19 जून से 25 जून के बीच खेले जाएंगे। डेल स्टेन ने इससे पहले अपने पसंद की सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनी है।

डेल स्टेन, साउथ अफ्रीका (साभार-BCCI)

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले शुरू हो गए हैं। ये मुकाबले 19 जून से 25 जून के बीच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा। 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, यूएसए और साउथ अफ्रीका को जगह मिली है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इससे पहले अनुमानों का दौर शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी चार सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनी है।

उन्होंने जिन 4 टीम को सेमीफाइनलिस्ट के रुप में चुना है उसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का नाम नहीं है। ये आश्चर्य की बात है कि उन्होंने उस टीम को अपनी पसंद में जगह नहीं दी है जिसने सुपर-8 के पहले मुकाबले में मजबूत दावेदार वेस्टइडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया।

डेल स्टेन की सेमीफाइनलिस्ट टीम

End Of Feed