Lanka Premier League 2024(LPL) Live Telecast: दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स का मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव

DAS vs GAM Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

LPL 2024 Match 12, DAS vs GAM, Lanka Premier League , LPL 2024, DAS vs GAM, Lanka Premier League 2024 Live Telecast,  Live Telecast DAS vs GAM, DAS vs GAM Live In India, DAS vs GAM Live Updates, DAS vs GAM Live score, Where to watch live telecast, Dambulla Sixers vs Galle Marvels,

लंका प्रीमियर लीग में आज दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। (फोटो- LPL Instagram)

Dambulla Sixers vs Galle Marvels, Lanka Premier League 2024 Live Telecast, Where to Watch LPL Matches India: लंका प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में आज (09 जुलाई 2024) को दांबुला सिक्सर्स का सामना गैले मार्वल्स से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल कर इस मुकाबले में पहुंची है। मौजूदा सीजन में दांबुला सिक्सर्स के सामने गैले मार्वल्स की टीम का प्रदर्शन बेहतर है। गैले मार्वल्स की टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 3 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 6 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, दांबुला सिक्सर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को 4 मुकाबले में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 2 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है।

दांबुला सिक्सर्स (Dambulla Sixers Squads)

मोहम्मद नबी (कप्तान), कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, दानुष्का गुनालथिका, नुवानीडू फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, लाहिरू मधुशंका, सोनल दिनुशा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्क चैपमैन, सचिथा जयतिलके, तौहीद हृदॉय, निमेश विमुक्ति, असंका मनोज, चामिंडू विक्रमसिंघे।

गैले मार्वल्स (Galle Marvels Squads)

निरोशन डिकवेला (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लसिथ क्रूसपुल, महेश थीक्षाना, टिम सीफर्ट, एलेक्स हेल्स, जेनिथ लियानागे, ड्वेन प्रीटोरियस, सहान अराच्चिगे, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, सीन विलियम्स, जहूर खान, मालशा थारुपथी, सदीशा राजपक्षे, मोहम्मद शिराज, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविन्दु नदीशान, मुजीब उर रहमान, चामिन्दु विजेसिंघे, जेफरी वांडरसे।

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स का मुकाबला कब से खेला जाएगा? (DAS vs GAM Lanka Premier League 2024 Match Date)

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स का मुकाबला मंगलवार (09 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (DAS vs GAM Lanka Premier League 2024 Match Time)

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स का मुकाबला कहां खेला जाएगा? (DAS vs GAM Lanka Premier League 2024 Match Venue)

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स का मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (DAS vs GAM Lanka Premier League 2024 Match Live Telecast)

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (DAS vs GAM Lanka Premier League 2024 Match Live Streaming)

दांबुला सिक्सर्स और गैले मार्वल्स मुकाबले को आप फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited