17 साल बाद इस धुरंधर क्रिकेटर ने T20 सहित हर फॉर्मेट को कहा अलविदा

Dan Christian retirement news: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन ने आखिरकार टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ उनका क्रिकेट सफर भी समाप्त हो गया है। अब वो किसी भी प्रारूप में खेलते नहीं दिखाई देंगे। क्रिस्टियन ने बीबीएल खेलते हुए अपने लंबी टी20 क्रिकेट को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

डेन क्रिस्टियन ने लिया संन्यास

मुख्य बातें
  • डेन क्रिस्टियन ने क्रिकेट को कहा अलविदा
  • टी20 क्रिकेट स्पेशलिस्ट के रूप में जाने गए
  • दुनिया की तमाम टी20 टीमों के लिए खेले

Dan Christian Retires: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर व टी20 स्पेशलिस्ट डेन क्रिस्टियन ने आखिरकार अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला ले लिया। उन्होंने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के चैलेंजर मुकाबले के जरिए अपना अंतिम टी20 मैच खेला। सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए इस मैच में सिडनी सिक्सर्स हारी जिसके साथ ही उन्होंने संन्यास ले लिया।

डेन क्रिस्टियन ने वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया लेकिन ज्यादातर उनका करियर दुनिया की तमाम टी20 लीग में चमकता रहा। उन्होंने अपना पहला टी20 मैच 17 साल पहले 2006 में खेला था, उसके बाद से दुनिया भर की तमाम टी20 टीमों से खेलते हुए इस ऑलराउंडर ने बहुत नाम कमाया। उनके इस सफर में आईपीएल भी शामिल रहा जहां भी वो कई टीमों का हिस्सा रहे।

अपने पूरे करियर के दौरान डेन क्रिस्टियन इन टीमों से खेलेऑस्ट्रेलिया

End Of Feed