पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भड़का पाक-हिंदू खिलाड़ी, बाबर आजम पर जमकर निकाली भड़ास
भारतीय मूल के पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की टीम के प्रदर्शन पर जमकर भड़ास निकाली है। कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तानी टीम लकीर की फकीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन किया है। दानिश कनेरिया ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने लचर प्रदर्शन किया है। किसी खिलाड़ी की भूमिका ही तय नहीं है। फखर जमान को बाहर क्यों बैठा रखा है। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने ओपनिंग करने का ठेका ले रखा है, वो किसी और को मौका ही नहीं देते। पाकिस्तान की तरफ से प्रदर्शन करने वाले बस दो-तीन खिलाड़ी ही हैं तो ऐसे में कैसे वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited