डेरिल मिचेल ने बताया मौजूदा दौर में कौन है सीमित ओवरों की क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

डेरिल मिचेल ने रांची में न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ जीत के बाद बताया है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कौन है?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम(साभार BLACK CAPS)

रांची: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल का मानना है कि कार्यवाहक टी20 कप्तान मिशेल सैंटनर इस समय सफेद गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सैंटनर ने चार ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट झटके जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 21 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

कसी हुई गेंदबाजी से लगाई भारत की रन गति पर लगामसैंटनर ने शानदार स्पैल डाला और पावरप्ले में सूर्यकुमार यादव को मेडन ओवर फेंककर रन गति पर लगाम लगायी। डेरिल मिचेल को 30 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेलने के लिये ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वह इस समय सफेद गेंद के विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है।'

स्पेशल था सैंटनर का स्पेलसैंटनर ने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट झटका जिन्होंने इससे पहले वनडे श्रृंखला में भारत की 3-0 की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। डेरिल मिचेल ने कहा, 'वह (सैंटनर) अपनी काबिलियत साबित करता रहा है। यह उसका विशेष स्पैल था जिसने हमें जीत की स्थिति में पहुंचाया। वह यह लंबे समय से करता आ रहा है, हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में है।'

End Of Feed