Aaj ka Toss koun Jeeta: दांबुला सिक्सर्स के खिलाफ जाफना किंग्स ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta:लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2024) में आज (03 जुलाई 2024) को दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में निरोशन डिकवेला की कप्तानी जाफना किंग्स और मोहम्मद नबी की कप्तानी में दांबुला सिक्सर्स टीम उतरी।

DAS vs JK T20 World Cup Match, DAS vs JK T20 World Cup Match toss today, DAS vs JK T20 World Cup Match toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, T20 World Cup, Dambulla Sixers vs Jaffna Kings Live Match, Lanka Premier League 2024,

दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। (फोटो- Lanka Premier League Instagram)

who won the toss today, IND vs SA, Dambulla Sixers vs Jaffna Kings Toss Live: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2024) में आज (03 जुलाई 2024) को दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें नई रणनीति के साथ उतरेगी। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जाफना किंग्स को अपने पहले मुकाबले में गैल मार्वल्स से 5 विकेट से हार मिली थी और दांबुला सिक्सर्स को अपने पहले मुकाबले में कैंडी फाल्कन्स से 6 विकट से शिकस्त मिली थी। जाफना किंग्स की टीम 0 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि दांबुला सिक्सर्स की टीम 0 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर है।

कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जाफना किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दांबुला सिक्सर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स टॉस टाइम (DAS vs JK Match Toss Time)

- 2:30 PM

दांबुला सिक्सर्स और जाफना किंग्स स्टेडियम (DAS vs JK Match Venue)

- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

दांबुला सिक्सर्स की प्लेइंग-11 (Dambulla Sixers Playing-11)

दानुष्का गुनाथिलाका, नुवैन्दु फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), निमेश विमुक्ति, अकिला धनंजय, मुस्तफिजुर रहमान, नुवान तुषारा।

जाफना किंग्स की प्लेइंग-11 (Jaffna Kings Playing-11)पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, रिले रोसौव, अजमतुल्लाह उमरजई, चैरिथ असलंका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, फैबियन एलन, विजयकांत वियास्कंथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, असिथा फर्नांडो।

जाफना किंग्स का स्क्वॉड (Jaffna Kings Squads)

निरोशन डिकवेला (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लसिथ क्रूसपुल, महीश तीक्ष्णा, टिम सीफर्ट, एलेक्स हेल्स, जेनिथ लियानागे, ड्वेन प्रीटोरियस, सहान अराच्चिगे, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, सीन विलियम्स, जहूर खान, मालशा थारुपथी, सदीशा राजपक्षे, मोहम्मद शिराज, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, पसिंदु सोरियाबंदरा, कविन्दु नदीशान, मुजीब उर रहमान, चामिन्दु विजेसिंघे, जेफरी वांडरसे।

दांबुला सिक्सर्स का स्क्वॉड (Dambulla Sixers Squads)

मोहम्मद नबी (कप्तान), कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, मुस्तफिजुर रहमान, इब्राहिम जादरान, लाहिरू उदारा, अकिला धनंजय, दानुष्का गुनालथिका, नुवानीडू फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रानेश सिल्वा, लाहिरू मधुशंका, सोनल दिनुशा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्क चैपमैन, सचिथा जयतिलके, तौहीद हृदॉय, निमेश विमुक्ति, असंका मनोज, चामिंडू विक्रमसिंघे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited