नामीबिया से मिली हैरानीभरी शिकस्‍त तो फट पड़े दासुन शनाका, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

Dasun Shanaka blames top order for defeat: एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। नामीबिया के हाथों श्रीलंका को पहले राउंड के उद्घाटन मैच में 55 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। श्रीलंका की हैरानीभरी शिकस्‍त के बाद कप्‍तान दासुन शनाका ने टॉप ऑर्डर पर हार का ठीकरा फोड़ा।

दासुन शनाका

दासुन शनाका

मुख्य बातें
  • श्रीलंका को पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा
  • नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन के विशाल अंतर से मात दी
  • दासुन शनाका ने हार का ठीकरा अपने टॉप ऑर्डर पर फोड़ा है

गीलांग: श्रीलंका को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के उद्घाटन मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। श्रीलंका को नामीबिया के हाथों 55 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से इस तरह के लचर प्रदर्शन की उम्‍मीद किसी ने नहीं की थी। नामीबिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 163/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।

श्रीलंकाई बल्‍लेबाज नामीबिया के अनुशासनात्‍मक गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेबस नजर आए। श्रीलंका के बल्‍लेबाजी का हाल ऐसा रहा कि नामीबिया के चार गेंदबाज दो-दो विकेट लिए। मैच के बाद शनाका ने स्‍वीकार किया कि टीम अपनी गलती के कारण हारी और उसे अपने खेल में सुधार के लिए सभी विभागों में सुधार की जरूरत है।

शनाका ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से पिच बहुत अच्‍छी थी, लेकिन जब गेंदबाजी की बात आई, तो हमने इसका लाभ अच्‍छी तरह नहीं उठाया। हम चिंतित थे कि नामीबिया के गेंदबाजों की तुलना में हमारे गेंदबाज सही क्षेत्रों में गेंदें डाल रहे हैं या नहीं। हम चाहते थे कि हमारे तीन बल्‍लेबाज पावरप्‍ले में खेले, लेकिन पावरप्‍ले में तीन विकेट गंवाने से हम मैच से बाहर हो गए। अगले मैच के लिए योजना एकदम साधारण रहेगी। कुछ विशेष करने की कोशिश नहीं की जाएगी। यह प्रक्रिया की बात है। जब 160 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रहे हो तो आपको टॉप में अच्‍छी साझेदारी चाहिए होती है। गेंदबाजों को विशेष तौर सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की जरूरत है।'

श्रीलंकाई टीम इस समय मुसीबतों से घिरी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका के लिए 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में शुरूआत खराब हुई है और एक बार फिर उस पर टूर्नामेंट से जल्‍दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, ध्‍यान देने वाली बात यह है कि एशिया कप में श्रीलंका को अफगानिस्‍तान के हाथों पहले मैच में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उसने जोरदार वापसी करके खिताब जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited