IND vs SL: IPL नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा, अब Dasun Shanaka ने भारत के खिलाफ जड़ दिया रिकॉर्डतोड़ पचासा

Dasun Shanaka, India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने किसी श्रीलंकाई द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ डाला। शनाका को आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान किसी ने नहीं खरीदा था।

दासुन शनाका (SLC)

IND vs SL 2nd T20, Dasun Shanaka fastest half-century: पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान हार्दिक पांड्या का ये फैसला बेहद अजीब लगने लगा जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी करने आई क्योंकि श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें कुसल मेंडिस (52) का अर्धशतक शामिल रहा लेकिन असल धमाल मचाया कप्तान दासुन शनाका ने, जिनके बल्ले से रिकॉर्ड अर्धशतक निकला।

श्रीलंकाई ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी को अंजाम दे दिया था, वो भी सिर्फ 8.2 ओवर में। भारत की गेंदबाजी लड़खड़ाती दिख रही थी और इसका एक और नमूना देखने को मिला जब छठे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका बल्लेबाजी करने उतरे। शनाका ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको चौंका डाला।

End Of Feed