बढ़ई की बेटी अमनजोत बनी भारतीय क्रिकेट स्टार, जीत के बाद सुनाई अपनी कहानी

Story of Amanjot Kaur new star of Indian women cricket team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक नए चेहरे की एंट्री हुई और पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने धूम मचा दी। हम बात कर रहे हैं अमनजोत कौर की जिनका जीवन कठिन रहा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और आज भारतीय क्रिकेट स्टार हैं।

अमनजोत कौर पहले ही मैच में बनीं स्टार (BCCI- screenshot)

मुख्य बातें
  • कौन हैं अमनजोत कौर?
  • पहले ही मैच में मचाया धमाल
  • जीत के बाद अपने जीवन का संघर्ष बयां किया

Who is Amanjot Kaur: भारत के लिए पदार्पण करते हुए नाबाद 41 रन की पारी अमनजोत कौर को ‘अवास्तविक’ सी लगती है और पंजाब की इस युवा ऑलराउंडर ने इस पारी के बाद अपने पिता भूपिंदर सिंह तथा कोच नागेश गुप्ता के बलिदान को याद किया। बढ़ई सह कांट्रैक्टर भूपिंदर ने अमनजोत को क्रिकेट अकादमी में भेजा और उन्हें अपना काम आधा करना पड़ा जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी बेटी की ट्रेनिंग बाधित नहीं हो।

अमनजोत के बल्लेबाजी कौशल को निखारने वाले गुप्ता ने कुछ कड़े फैसले किए। उन्होंने अमनजोत को चंडीगढ़ की कप्तानी छोड़कर सितारों से सजी पंजाब की टीम से दोबारा जुड़ने को कहा और यह फैसला काम कर गया और इस युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिली।

महिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका पर भारत को 27 रन की जीत दिलाने के बाद अमनजोत ने कहा, ‘‘यह अवास्तविक सा अहसास है। मैंने अपने पदार्पण मुकाबले में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी।’’

End of Article
Follow Us:
End Of Feed