IND vs SA 2nd T20I: डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक के बीच गुवाहाटी में होगी अनोखी जंग

Most T20I runs Scorer for South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका की बीच रविवार को गुवाहाटी में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मेहमान टीम के खेमे में क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर जैसे दो धाकड़ खिलाड़ियों के बीच रनों की एक अलग जंग देखने को मिलेगी।

Quinton-de-Kock-and-David-Miller

Image Credit: AP

गुवाहाटी: टी20 क्रिकेट की दुनिया में किलर मिलर के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का बल्ला भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं चला। विकेटों की पतझड़ के बीच वो केवल एक गेंद का सामना कर सके और अर्शदीप सिंह ने उसी गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखेर कर पवेलियन वापस भेज दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी 4 गेंद में 1 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए।

आईपीएल वाले फॉर्म पर होगी दोनों की नजर

पहले मुकाबले में ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक की नजरें गुवाहाटी में आईपीएल 2022 में किए प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दक्षिण अफ्रीफी बल्लेबाज बनने पर होंगी।

डिकॉक ने लखनऊ के लिए और मिलर ने गुजरात के लिए मचाया था धमालआईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए मिलर ने 16 मैच में 9 बार नाबाद रहते हुए 68.71 के औसत और 142.73 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए थे और गुजरात को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए क्विंटन डिकॉक ने 15 मैच में 36.29 के औसत और 148.97 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए थे।

मचेगी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले द. अफ्रीकी बनने की होड़

फैन्स दोनों प्लेयर्स से दक्षिण अफ्रीका जर्सी में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स वाले रंग में नजर आने की आशा कर रहे हैं। अगर रविवार को गुवाहाटी में डिकॉक और मिलर का बल्ला चल निकला और इस दौरान डिकॉक ने 40 और मिलर ने 32 रन का अंकड़ा पार कर लिया तो वो जेपी डुमिनी को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाएगा।

धमाकेदार है मिलर का अंतरराष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड

मिलर के नाम दक्षिण अफ्रीका के लिए अबतक खेले 103 मैच की 89 पारियों में 32.25 की औसत से 1903 रन दर्ज हैं। हालांकि उन्होंने तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच वर्ल्ड इलेवन के लिए खेले हैं और उनकी दो पारियों में 41 रन बनाए हैं। इस तरह उनके खाते में कुल 1944 रन दर्ज हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी जर्सी पहनकर खेलते हुए वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास 2 हजार अंतरराष्ट्रीय टी20 रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज बनने का भी शानदार मौका है। अबतक करियर में मिलर 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

डिकॉक भी नहीं हैं कमतर

अप्रत्याशित रूप से अगर क्विटंन डिकॉक का बल्ला गुवाहाटी टी20 में चल निकला तो वो मिलर से पहले डुमिनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। डिकॉक ने 70 मैच की 69 पारियों में 30.56 के औसत और 133.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 1895 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 11 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 79* रन रहा है।

जेपी डुमिनी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड जेपी डुमिनी ने 81 मैच की 75 पारियों में 38.68 के शानदार औसत और 126.24 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1934 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 11 अर्धशतक जड़े थे और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 96* रन रहा था। मिलन और डिकॉक में से कौन पहले डुमिनी को पीछे छोड़ेगा ये रविवार को देखने वाली बात होगी। भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टीम के अंदर एक अलग दौड़ चलेगी। इस दौड़ में अगर दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक गए तो फायदा दक्षिण अफ्रीकी टीम को ही होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited