डेविड मिलर ने सेमीफाइनल में बचाई दक्षिण अफ्रीका की लाज, बने नॉकआउट में शतक जड़ने वाले पहले द. अफ्रीकी बल्लेबाज

डेविड मिलर ने अपनी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर मुश्किल से उबारा और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वो विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं।

डेविड मिलर

कोलकाता: विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को बिखरती नजर आई। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने टीम को मुश्किल से उबारा और अपनी टीम को शानदार शतक जड़कर 200 रन के पार पहुंचाया। मिलर ने कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर शतक पूरा किया। यह उनका विश्व कप में डेविड मिलर का पहला और वनडे करियर का छठा शतक है। शतकीय पारी के दौरान मिलर ने 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। जब वो बल्लेबाजी करने आए उस वक्त दक्षिण अफ्रीकी टीम 24 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। ऐसे में मिलर ने हेनरिक क्वासेन के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मिलर विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में शतक जड़ने वाले पहले द. अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं।

संबंधित खबरें

24 रन पर गंवा दिए थे द. अफ्रीका ने चार विकेट

संबंधित खबरें

क्लासेन और मार्को जानसेन के 119 के स्कोर पर आउट होने के बाद द. अफ्रीकी टीम दोबारा भंवर में फंस गई। ऐसे में मिलर ने अकेले मोर्चा संभाला और पहले अपना अर्धशतक 70 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद भी वो पिच पर डटे रहे और 115 गेंद में शतक पूरा कर लिया। मिलर 101 रन बनाने के बाद मिड विकेट पर लपके गए। लेकिन अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के बाद पवेलियन वापस लौटे। अंत में दक्षिण अफ्रीकी टीम 49.4 ओवर में 212 रन बनाकर ढेर हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed